वेस्ट जोन म्यूजिक क्लास का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाए अपने हुनर
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। वेस्ट जोन म्यूजिक क्लास द्वारा ग्रैंड फिनाले का आयोजन 36 मॉल बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल थे। प्रतियोगिता में कई बच्चों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर सिंगर में तनिष्क वर्मा प्रथम तथा दूसरा स्थान सियान मंडल को तथा डांस ग्रुप में प्रथम स्थान प्रियांशी साहू तथा द्वितीय स्थान सोम निषाद को प्राप्त हुआ। सीनरी सिंगिंग में प्रखर पांडे को प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान आर्य सिंह को मिला। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है, जहां से वे अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सके। बच्चों का टैलेंट देखकर मेरा मन गदगद है कि हमारे बिलासपुर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।