तखतपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष में ओबीसी का दबदबा, बेलतरा, बोदरी और मुंगेली में बना श्रीवास समाज का मंडल अध्यक्ष

- Advertisement -

तखतपुर विधानसभा के पांच मंडल में से चार ओबीसी समुदाय से निर्वाचित

श्रीवास समाज को बीजेपी ने दिया महत्व, समाज में हर्ष व्याप्त 

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला संगठन के आदेशानुसार विधानसभा तखतपुर के विभिन्न मंडल गनियारी, तखतपुर, सकरी, विजयपुर एवं एक नया मंडल काठाकोनी में मंडल अध्यक्ष बनाए गए। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि जो पहले मंडल अध्यक्ष थे, उनके प्रति मै धन्यवाद ज्ञापित करता हूं तथा आभारी रहूंगा कि इनके सहयोग से विधानसभा, लोकसभा का चुनाव भारी मतों से जीत हासिल हुआ है, आगे भी नए बने मंडल अध्यक्षों को साथ लेकर प्रदेशभर में बीजेपी के लिए कार्य करने का आह्वान किया। गनियारी मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, तखतपुर नैनलाल साहू, सकरी रवि मेहर , विजयपुर दिनेश साहू और काठाकोनी में मंडल अध्यक्ष रामकुमार निर्मलकर को चुना गया l नव नियुक्त समस्त मंडल अध्यक्षों को विधायक सहित बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं दी।

नवनियुक्त तखतपुर मंडल अध्यक्ष नैन लाल साहू से बातचीत में बताया कि पार्टी में मिले दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ सभी को साथ लेकर किया जाएगा। पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार ही आगे की रणनीति पर काम किया जायेगा। विजयपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर काम किया जायेगा। पार्टी के दायित्वों को निर्वहन करते हुए सरकार के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम सभी के साथ मिलकर किया जाएगा। विनोद यादव ने कहा कि बीजेपी के साथ साथ विधायक के कार्यों को पूरे क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने का जो दायित्व मिला है उसे तन मन धन से पूरा किया जाएगा। पूर्व नगर पंचायत सकरी के अध्यक्ष एवं बीजेपी कार्यकर्ता रवि मेहर ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान बीजेपी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए होगा। साथ ही सभी को साथ लेकर ही काम किया जायेगा। नए गठित काठाकोनी मंडल के अध्यक्ष के रूप निर्वाचित रामकुमार निर्मलकर ने कहा कि बीजेपी की गाइडलाइन के अनुरूप क्षेत्र में योजनायों को मूर्त रुप देने के काम किया जायेगा।

बेलतरा, बोदरी और मुंगेली में श्रीवास समाज को मिला दायित्व

बिलासपुर जिला में दो श्रीवास समाज के युवा को अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही मुंगेली जिले से एक श्रीवास को बीजेपी मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। बेलतरा पश्चिम से कोनी निवासी बीजेपी नेता रत्नाकर श्रीवास को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बोदरी मंडल अध्यक्ष के रूप में रहगी निवासी बीजेपी कार्यकर्ता लव श्रीवास को बनाया गया है जो कि धरम कौशिक के खास माने जाते है। वहीं मुंगेली जिला ग्रामीण से बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता और सर्व सेन/ श्रीवास समाज मुंगेली के अध्यक्ष राजीव श्रीवास को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इन तीनों के नियुक्ति से पूरा श्रीवास समाज में हर्ष का लहर है। साथ ही बीजेपी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्रीवास समाज को बीजेपी ने दिया महत्व : राजीव

Oplus_131072

नवनियुक्त बोदरी मंडल अध्यक्ष लव श्रीवास से बातचीत में बताया कि पार्टी में मिले दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ सभी को साथ लेकर किया जाएगा। पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार ही आगे की रणनीति पर काम किया जायेगा। बेलतरा पश्चिम मंडल अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर काम किया जायेगा। पार्टी के दायित्वों को निर्वहन करते हुए सरकार के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम सभी के साथ मिलकर किया जाएगा। मुंगेली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव श्रीवास ने कहा कि बीजेपी के साथ साथ विधायक के कार्यों को पूरे क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने का जो दायित्व मिला है उसे तन मन धन से पूरा किया जाएगा।

Oplus_131072
Oplus_131072

image description

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -