मार्च 2026 तक सीजी से नक्सलवाद हो जायेगा समाप्त : विष्णु
हिलेद्र ठाकुर के रंगारंग कार्यक्रम के दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
महिलाओं की भारी भीड़ देखकर गदगद हुआ बीजेपी, निकाय चुनाव में पड़ेगा

सफल कार्यक्रम के बाद तखतपुर विधायक ने shrinews36garh के संपादक से की विशेष बातचीत
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। आज तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, अन्य अथिति डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अमर अग्रवाल, धरम कौशिक, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, अरुण चौहान के साथ कार्यक्रम के संयोजक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक साल बेमिसाल के तहत तखतपुर में करोड़ों का विकास कार्य हो रहा है। इस अवसर पर सीएम विष्णु देव ने कहा कि आज साढ़े चार सौ करोड़ का कार्य जिले में हो रहे है। रतनपुर में खंडोबा मंदिर से खूंटघाट तक फोरलेन बनेगा। मोदी की गारंटी साय साय पूरा हो रहा है। 13 लाख किसानों को 2 साल की बकाया राशि दे चुके है। राम लल्ला दर्शन योजना से 20 लाख लोग दर्शन कर चुके है। तीर्थ योजना से वृद्धजनों को सभी तीर्थों के दर्शन कराया जाएगा। कोयला घोटाला सहित कई घोटालों की जांच चल रही है। पीएससी घोटाला पर करवाई हो रही है, जिससे सरकार पर विश्वास जाग रहा है। फ्लैट में नाइट लैंडिंग भी जल्द होगा शुरू हो जाएगा। रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी के साथ हवाई कनेक्टिविटी का कार्य हमारी सरकार तेजी से कर रही है। मोदी जी के गारंटी के तहत मार्च 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म हो जाएगा। तखतपुर के विधायक ने लंबा चौड़ा मांग रखे है, उसको धीरे धीरे पूरा करेंगे।
साय साय हो रहे है काम : साव
अपने अनोखे छत्तीसगढ़ी अंदाज में डिप्टी सीएम अरुण साव ने भाषण की शुरुआत भारत माता की जयकारे के साथ किया। उन्होंने आगे कहा कि “भैया हो साढ़े चार सौ करोड़ के सौगात दे बर आय हे,,जोरदार स्वागत करत हव, मै मंच म उपस्थित सबों जन के भी स्वागत करत हव, माननीय मुख्यमंत्री जी मै कहना चाहत हव, जब ल विष्णु देव के सरकार बने हे तब ले विकास के काम होवत हे, पिछले 5 साल ले विकास के कार्य ह ठप पड़े रहीस, हमर पास कोई हांडा नई है बस दृढ़ इकखा से विकास होवट हे,,”
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे : राजवाड़े
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ महतारी की जय, जय जय श्री राम के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत की। एक साल बेमिसाल के तहत 13 दिसंबर को पार्टी ने काम संभाली है। आप सभी के हित में कार्य हुआ है। अभी चार साल बाकी है, अभी बहुत कार्य होना बाकी है। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के तहत कार्य हो रहे है। सबसे बड़ी कामयाबी महिलाओं को महतारी वंदन योजना के माध्यम से हमने डीबीटी के माध्यम से 1 हजार मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास जारी कर दिया गया है। कांग्रेस शासन में आवास को रोक दिया गया था। तेंदूपत्ता में प्रति बोरा मानक 5500 देने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा कर दिया है। तीर्थ यात्रा कराना भी हमारी सरकार की जिम्मेदारी है, जिसे हम पूरा कर रहे है।
राम आ गए है कृष्ण भी आ जाएंगे : तोखन साहू
केंद्रीय मंत्री ने भी बड़े जोश के साथ जय श्री राम का नारा लगा कर संबोधन में कहा कि तखतपुर वालों का में प्रणाम करता हूं, विधानसभा में 15 हजार और लोकसभा में 22 हजार से भी अधिक मतों से आपने विजई बनाया है। मोदी जी ने पहले 4 करोड़ आवास दिया था अब 3 करोड़ और भी प्रधानमंत्री आवास देशभर में जारी कर दिया गया है। श्री राम जी का मंदिर मोदी जी की देन है। यदि राम आ गए है कृष्ण भी आ जाएंगे। धारा 370 हटा कर देश में एक मिशाल कायम हुआ है।
तखतपुर में बहेगी विकास की गंगा : धर्मजीत सिंह
आज एक होने पर बिलासपुर और तखतपुर जनता की ओर से मै स्वागत करता हुं। आज प्रदेश में नक्सली खात्मा की ओर है और प्रदेश में सुख शांति आ रही है। इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लिए कई मांगें रखी। जिसमें तखतपुर में 50 बेड का हॉस्पिटल, घुटकू में नवीन महाविद्यालय, करणकापा में हाईस्कूल का उन्नयन, मोछ में हायर सेकेंडरी स्कूल, तखतपुर में मनियारी नदी के किनारे 5 करोड़ से रिटर्निंग वाल, परमेश्वरी तालाब तखतपुर का सौंदर्यीकरण तखतपुर में चौपाटी की मांग, फायर ब्रिगेड के साथ, 5 लाख बाबा गुरु घासी दास जी की जयंती पर हर वर्ष दिए जाने की मांग रखा। जिस पर सीएम ने हर्ष के साथ पूरे मांग जल्द पूरा होने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर अशोक ठाकुर, संतोष कौशिक गुरुजी, कृष्णकुमार साहू, वंदना बाला सिंह, नैन साहू, वरुण सिंह, अमित मदनी, डॉ निलेश तिवारी, दिनेश राजपूत, राजेश यादव, कैलाश देवांगन, रवि मेहर, मोहित राजपुत, बंशी पाडे, संजू यादव , अजय यादव, राजकुमार यादव, सुनील आहूजा, संतोष श्रीवास पत्रकार, रामचंद्र यादव, विनय श्रीवास, शुभचंद डहरिया निक्कू पूर्व सरपंच, प्रदीप कौशिक, रवि मेहर, अखिल रिजवी, होजू, निखिल श्रीवास, अखिल रिजवी, मोनू श्रीवास, अंकित अग्रवाल, सुरेश देवांगन, दिनेश श्रीवास, लालजी यादव, पत्रकार साथीगण, महिलाएं, और पुरुष उपस्थित थे।


