संगठित समाज ही कर सकता है विकास : संतोष

- Advertisement -

 

श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के कोषाध्यक्ष के जन्मदिन पर जगह जगह हुआ स्वागत

Oplus_131072

बिलासपुर। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के कोषाध्यक्ष और पत्रकार संतोष श्रीवास को उनके जन्मदिन के अवसर पर मुंगेली, बेलसरी तखतपुर सहित बिलासपुर में केक काटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। 4 दिसंबर को पारिवार में गमी होने के कारण संतोष श्रीवास अपना जन्मदिन नहीं मनाए। पारिवारिक शुद्धि उपरांत 5 दिसंबर को सर्वप्रथम सर्व सेन ने समाज मुंगेली इकाई द्वारा संतोष श्रीवास के जन्मदिन पर श्रीवास भवन मुंगेली में शाल श्रीफल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सर्व सेन नाई समाज मुंगेली के अध्यक्ष राजीव श्रीवास ने कहा कि हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि पूरे संभाग में नेतृत्व कर रहे बहुत ही सरल पत्रकार और कोषाध्यक्ष का मुंगेली समाज स्वागत कर रहा है। मुंगेली में भवन का अतिरिक्त कक्ष निर्माण, रास्ता और सामने सीसी रोड की एकदम आवश्यकता है। जिसे जल्द ही प्रदेश के बड़े नेताओं के समक्ष मांग रखी जाएगी। संरक्षक बिहारी श्रीवास ने कहा कि ये अदभुत संयोग है कि हम लोग दशगात्र कार्यक्रम डॉढ गांव आए थे, पता चला कि कोषाध्यक्ष का सम्मान मुंगेली इकाई द्वारा किया जा रहा है, मैं अपने और पूरे टीम की ओर से मुंगेली इकाई को बधाई शुभकामनाएं देता हुं साथ ही संतोष श्रीवास के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास ने कहा कि मुंगेली से बहुत पुराना नाता रहा है। सभी चुनाव में मुंगेली का एकतरफा सहयोग रहा है। मैं दिल से मुंगेली इकाई को धन्यवाद देता हूं साथ ही पत्रकार भाई को आगे बढ़ने आशीर्वाद देता हूं। जन्मदिन के अवसर पर संक्षित उद्बोधन में कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने कहा कि शुरू से ही मुंगेली इकाई सशक्त इकाई रहा है। जो समाज संगठित रहता है, उस समाज का विकास तेजी से होता है। मुंगेली में समाज भवन के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए अभी नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सब मिलकर बड़े बड़े नेता और समाजसेवी लोगों के पास चलकर मुंगेली भवन में बहुत ही जरूरत की चीजें है, उसे मांग किया जाए। बिलासपुर संभाग की अगर किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है, तो पूरा संभाग सदैव मदद के लिए तैयार है। मैं मुंगेली इकाई का सहयोग के लिए पुनः धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। समाज के संरक्षक एवं पुष्पांजलि कॉस्मेटिक के प्रो, अनिल श्रीवास जी ने जन्मदिन पर संतोष श्रीवास को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। व्यावसायिक संघ अध्यक्ष गोलू श्रीवास ने सभी सामाजिकजनों को एकत्र कर भव्य रूप से जन्मदिन मनाने में दिनभर जुटे रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव श्रीवास, सैलून संघ अध्यक्ष गोलू श्रीवास, संरक्षक रमेश श्रीवास, मनहरण श्रीवास, अनिल श्रीवास, सचिव सीताराम श्रीवास, गणेश श्रीवास, राहुल श्रीवास, मोंटू, भोला, रामा, प्रमेंद्र, मनोज, सुखदेव सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित थे।
बेलसरी में कटा केक

Oplus_131072

समाज के कोषाध्यक्ष, बेलसरी के बीजेपी कार्यकर्ता,  पत्रकार संतोष श्रीवास के जन्मदिन के अवसर पर बेलसरी वार्ड 15 बरछा पारा में मोहल्लेवासियों एवं परिजनों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, संरक्षक बिहारी श्रीवास देवरी, सीताराम श्रीवास, मनोज श्रीवास, रविशंकर, दीपक, मदन गोपाल, संतोष कैवर्ट, सूरज प्रधान, राजू यादव, कृष्ण गोपाल, श्रीमती, लल्ली केवट, शकुंतला यादव, बृहस्पति, ममता, किरण, मानसी, ओंकार, चिकी, मुनू, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Oplus_131072
Oplus_131072

image description
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -