मिजोरम सरकार के फैसले से देशभर में उठ रही मांग, लापरवाह की जगह ईमानदार बेरोजगारों को मिलेगा मौका
आइजॉल, । मिजोरम में काम चोरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की खैर नहीं। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों की बढ़ती लापरवाही को देखते हुए फैसला लिया है कि जो कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं उनको नौकरी से हटा दिया जाएगा। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि उनकी सरकार ने कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को सेवा से हटाने का फैसला किया है। उन्होंने मंगलवार को आईजल में शिक्षा विभाग की विभिन्न पहलों की समीक्षा कि लिए आयोजित बैठक के दौरान कहा कि कर्मचारियों की सेवा की समीक्षा के लिए विभागों में समितियां बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम कुशल कर्मचारियों को रखने के लिए प्रतिबद्ध है जो सेवाओं की अच्छी गुणवत्ता बनाए रखें।
फैसले को लागू करने अब देशभर में उठ रही मांग
इस फैसले का देशभर के बेरोजगार युवाओं ने स्वागत करते हुए कहा कि देशभर में यही हालत हो चुकी है। लोग सरकारी नौकरी पाने के बाद लापरवाही करना शुरू कर देते है। सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में कोताही करते है और सरकार उनको पूरा पेमेंट करती है। इस तरह के निर्णय से लापरवाही तो घटेगी ही साथ में नए युवाओं को मौका भी मिलेगा।
Oplus_131072