काई तालाब और बीच तालाब के मध्य बनेगा सांस्कृतिक मंच
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126 तखतपुर। बेलसरी में लगातार 49 वर्षों से गौरा गौरी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रात में गौरा गौरी का विवाह हुआ जिसमें बारात निकाली गई, जिसमे भारी संख्या में ग्रामवासी एवं आसपास के लोग शामिल हुए। मोढे के युवाओं द्वारा मंदार के थाप पर जोरदार गीत से माहौल जबरदस्त रहा। इस अवसर पर नगर पालिका तखतपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि गौरा गौरी की प्राचीन परंपरा को बेलसरी वालों ने जीवंत रखा है। ग्रामवासियों की मांग पर काई तालाब और बीच तालाब के मध्य एक मंच निर्माण कराने की स्वीकृति दी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेलसरी शहर नहीं अपितु अभी गांव ही है, यहां अभी भी सभी लोग पुराने परंपराओं को जीवंत रखा है। उन्होंने तखतपुर में विधायक धर्मजीत सिंह के सहयोग से बने राम सदन से लेकर पूरे क्षेत्र में हुए कार्यों को जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से बीजेपी से विधायक धर्मजीत सिंह बना, आपके एक वोट से केंद्रीय मंत्री तोखन साहू बने और आगे भी आपके एक वोट से विकास करने वाले को इस बार चुनना है। इस अवसर पर पार्षद कैलाश देवांगन, पार्षद सुनील आहूजा, राजकुमार यादव, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास, राजकुमार प्रधान, बाबा प्रधान, शेखर कॉलम, खबलू, राधे हरि, अमित यादव, त्रिलोकी यादव, राजकुमार रजक, प्रमोद केवट, रामचंद रजक, राजेश पकला, भोला, विनोद यादव, संदीप श्रीवास, गुल्ला यादव, विजय रजक, नंद पांडे, सुदर्शन दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।