श्रीवास परिवार के  3 लोगों की जघन्य हत्या से उद्वेलित हुआ समाज, कार्रवाई नहीं होने पर होगा प्रदेशभर में उग्र आंदोलन

- Advertisement -

बंदरचुवां श्रीवास परिवार की बेटी का कुसमी दहेजवार में दो बच्चों सहित हुई जधन्य हत्या, परिजन व समाज ने पुलिस प्रशासन पर विवेचना एवं कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाकर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

प्रकरण से संबंधित पुलिस अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही के साथ दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की हो रही मांग

जशपुर से *श्री न्यूज 36 गढ़*,के संवाददाता चंदन ठाकुर एवं संपादक संतोष श्रीवास बिलासपुर की रिपोर्ट

कुनकुरी/ बलरामपुर। बलरामपुर के दहेजवार में मिले नरकंकाल की पहचान के बाद मृतका कौशल्या ठाकुर के परिजनों ने अपनी मृत पुत्री कौशल्या ठाकुर व मृतका की पुत्री मुस्कान ठाकुर, पुत्र मिंटू ठाकुर के शवों के अवशेष का अंतिम संस्कार करने जशपुर जिले के ग्राम बंदरचुवां लेकर आये। ग्राम बंदरचुवां के समीप ईंब नदी के तट पर तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के अवसर पर जशपुर जिले के नाई समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण सम्मिलित हुए। घटना को लेकर परिवार और नाई समाज ने बलरामपुर पुलिस पर मामले की विवेचना एवं कार्यवाही में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाने के साथ इस हत्याकाण्ड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा 10 दिनों के भीतर यदि कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी है।

कपड़ों के आधार पर हुई पहचान

Oplus_131072

बता दे की बलरामपुर जिले के दहेजवार में तीन नर कंकाल बरामद किया गया था। परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़ों के आधार पर शिनाख्ती की थी। सितंबर माह में मां, बेटे और बेटी लापता हुए थे ये उन्हीं के कपड़े हैं। मृतकों के नाम कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी श्रीमती कौशल्या ठाकुर (35), मुस्कान ठाकुर (17) और मिंटू ठाकुर (5) है। इसके बाद पुलिस ने कंकाल परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

बाजार जाने के नाम पर निकली थी मृतका

प्रकरण के बारे में मृतका कौशल्या ठाकुर के पति सूरजदेव ठाकुर ने *श्री न्यूज 36 गढ़* छत्तीसगढ़ को बताया कि बीते सितम्बर माह में जितीया पर्व के दुसरे दिन पत्नि अपने दोनो बच्चो के साथ बाजार जाने के नाम पर बाहर गई थी जो फिर लौट कर नही आई। दो दिन बीत जाने के बाद उसके ससुराल से रिशतेदारों के आने के बाद उसके लपाता होने की शिकायत बलरामपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा खेत में नरकंकाल मिलने से पहचान करने बुलाया गया जो नरकंकाल मेरे ही परिवार का होना पाया गया।

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
मृतका की बड़ी बहन श्रीमती संतोषी श्रीवास द्वारा बलरामपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। हत्या में शामिल लोगो को कानून फांसी की सजा सुनाये जिससे आने वाले समय में इस प्रकार के कृत्य करने से पहले अपराधी सोचे। मृतका के भांजे बिट्टू श्रीवास ने भी घटना की जानकारी दी और प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है।

पीड़ित परिवार को मिले उचित मुआवजा : त्रिलोक

प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि घटना बेहद ही शर्मनाक है। पूरा परिवार इस घटना से तबाह हो गया है। प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें। साथ ही पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मुआवजा देकर मदद करें। यदि ठोस कार्रवाई नहीं होगा तो 10 दिनों के बाद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

किसी भी समाज के लिए कलंक है ऐसी घटना : उमा

जशपुर जिला नाई समाज के अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर ने *श्री न्यूज छत्तीसगढ़* से कहा की इस घटना से जिले का नाई समाज दुखी है और परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही पर कार्यवाही की मांग करता है। पुरे प्रकरण की गहन जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।
परिवार को मिले तत्काल सरकारी नौकरी: नरेंद्र ठाकुर

सरगुजा संभाग के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने इस घटना के संबंध में कहा कि निश्चित ही यह पूरे समाज के लिए निंदनीय घटना है। इस तरह की जघन्य हत्या करने वालों को फांसी की सजा देना चाहिए। साथ ही मृतका के परिजन को नौकरी देकर उनकी आर्थिक मदद करना चाहिए।

कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो : मंटू ठाकुर
बलरामपुर अध्यक्ष मंटू ठाकुर ने कहा कि समाज की महिला और बच्चों के साथ जघन्य अपराध हुआ है। आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करें तथा पूरे प्रदेश में ऐसा कानून लाया जाए, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। यदि कठोर कार्रवाई नहीं होगा तो बलरामपुर सहित प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।

अर्जुन ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ नाई समाज द्वारा बलरामपुर पुलिस पर प्रकरण की कार्यवाही को लेकर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी में एक नाबालिग के होने पर तत्काल एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया।

Oplus_131072
image description

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -