स्पेशल स्टोरी : देश में अपराधी घोषित होने के बाद भी सबसे उम्र दराज राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, जानें, उनके कई पर्सनल जानकारी

- Advertisement -

अमेरिकी संसद में बढ़ी भारतवंशियों की संख्या

भारतीय सांसदों को कहते है ‘समोसा काकस’
मोदी ने कहा आइए, साथ मिलकर करे काम

अगले साल ही आ सकते है डोनाल्ड ट्रंप 

image description

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
न्यूयार्क। ए। डोनाल्ड ट्रंप एक व्यवसाई, रियल एस्टेट कारोबारी और रियलिटी टीवी स्टार से लेकर देश के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें अपराधी घोषित किया गया। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक वह निरंतर सुर्खियों में रहे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान हत्या की दो कोशिश से बचने के बाद भी ट्रंप मैदान में डटे रहे। अब यह उनका दूसरा कार्यकाल है। 78 वर्षीय ड्रम अब अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रद राजनेता बन गए हैं।
ट्रंप के है 5 भाई और बहन, 3 पत्नी और 5 बच्चे
14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में मैरी और फ्रेंड ट्रंप के घर पैदा हुए डोनाल्ड ट्रंप एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर है वह पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर पर हैं। ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से 1977 में शादी की लेकिन 1990 में उनसे तलाक ले लिया। इवाना से उनके तीन संताने हैं डोनाल्ड जूनियर, इवाना और एरिक। ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मार्ला मेपलस से शादी की लेकिन 1999 में तलाक हो गया उनका एक ही बच्चा है टिफ़नी। ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलनिया एक पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल है जिसे उन्होंने 2005 में शादी की थी उनका एक बेटा है बैरन विलियम ट्रंप।
अगले वर्ष भारत दौरे पर आ सकते हैं नए राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा जीतने वाले रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को इस बार भारत आने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्वाड (अमेरिका; ऑस्ट्रेलिया,जापान व भारत का संगठन) के शीर्ष नेताओं का आगामी सम्मेलन भारत में ही होना है। संभवतः जुलाई अगस्त 2025 में शिखर सम्मेलन की तारीख तक की जा सकती है अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह पहला मौका होगा जब भारत जब राष्ट्रपति पद संभालने के पहले वर्ष की भीतर ही किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की यात्रा की हो।
अमेरिकी संसद में बढ़ी भारतवंशियों की संख्या, भारतीयों के कहते है ‘समोसा काकस’
अमेरिकी संसद में भारतवंशियों की संख्या बढ़ गई है। भारतीय मूल के 6 अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का चुनाव जीत गए हैं। मौजूदा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इनकी संख्या 5 थी सभी पांच मौजूद भारतवंशी सांसदों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुन लिया गया है। संसदीय चुनाव में कुल 9 भारतवंशी मैदान में उतरे थे। अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के सदस्यों को ‘समोसा काकस’ के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में अमी बेरा,  राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना,  प्रमिला जयपाल और थ्री थानेदार इसके सदस्य हैं।

क्या है समोसा कॉकस का मतलब?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समोसा कॉकस का उल्लेख किया है, वह वास्तव में ऐसे समूह की ओर इशारा करता है जो अमेरिका में तो रहते हैं लेकिन जिनकी जड़ें भारत में हैं और इसीलिए भारतीय व्यंजन के तौर पर समोसा उनके बीच कापी लोकप्रिय है. इसे बेहद स्वादिष्ट माना जाता है.

कब से शुरू हुआ समोसा कॉकस, समोसपीडिया शब्द?

हर शब्द का अपना इतिहास होता है. समोसा कॉकस शब्द का भी इतिहास करीब साल 2018 से माना जाता है. कहा जाता है अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने इस शब्द को सबसे पहले पब्लिक में इस्तेमाल किया था. ऐसा कहा जाता है कि यह शब्द धीरे-धीरे काफी प्रचलन में आ गया. अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने समोसे के साथ खुद की पहचान बनानी शुरू कर दी. समोसा कॉकस शब्द भारतीयों की एकता का प्रतीक बन गया. यहां तक कि भारतीय व्यंजन के भंडार को समोसापीडिया भी कहा जाने लगा.

भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को करेंगे और मजबूत: मोदी
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई संदेश भेजा।  एक्स पर मोदी ने लिखा_आपकी ऐतिहासिक जीत पर तहे दिल से बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलता के आधार पर मैं भारत अमेरिका वैश्विक समग्र व रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत बनाने को लेकर अपने सहयोग की तरफ देख रहा हूं। आइए, साथ मिलकर अपने लोगों की भलाई वैश्विक शांति स्थिरता के लिए काम करें।

Oplus_131072

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -