बसंत पंचमी पर बेलसरी में होगा 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ, हरिद्वार से आया पत्र, बैठक में लिए गए कई निर्णय

- Advertisement -

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। तखतपुर के वार्ड 14 एवम 15 बेलसरी में आगामी बसंत पंचमी पर 1 फरवरी से 4 फरवरी 2025 को चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार के द्वारा अनुमति मिलने बाबत पत्र बेलसरी को प्राप्त हुआ है। उप जोन सह समन्वयक श्री रामकुमार श्रीवास ने पत्र को पढ़ कर अनुमति के संबंध में बताया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्वाचित राजाराम दुबे ने कहा की इस बार भी 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ बहुत ही भव्य तरीके से एतिहासिक होगा। बेलसरी सहित आसपास के सभी गांव को लोगों को आमंत्रित किया जायेगा। कोषाध्यक्ष सीताराम श्रीवास ने कहा की पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन के सफल बनाया जायेगा। तखतपुर, बेलसरी एवम आसपास के गावों में सभी को निमंत्रित कर सहयोग लिया जाएगा। सचिव लक्ष्मी श्रीवास ने कहा की यह बेलसारी तखतपुर के लिए गौरव की बात है की हमारा गांव बेलसरी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा और पुण्य लाभ प्राप्त करेगा। बैठक में बांके बिहारी दुबे ने बताया कि दिसंबर 1971 में बेलसरी में प्रथम बार गायत्री यज्ञ हुआ था। इस यज्ञ का स्वरूप बहुत भव्य था, गांव के प्रत्येक व्यक्ति का इसमें पूर्ण सहयोग रहा। दिसंबर 71 में हुए यज्ञ का फल मुझे तुरंत मिला, जनवरी में इंटरव्यू हुआ और फरवरी में मेरा नौकरी लग गया। मैं कभी भी उस यज्ञ को नही भूल सकता। शक्तिपीठ बिलासपुर से पधारे श्री लखन श्रीवास ने बताया कि आगामी 1से 4 फरवरी 25 तक बेलसरी में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के लिए आज से ही जुट जाना है। इसकी शुरुआत वृक्षारोपण, नशा मुक्ति रैली, जनजागरण रैली निकाल कर करना है। कार्यक्रम के संचालन के लिए विभिन्न पदाधिकारी का गठन किया जाएगा। श्री राजाराम दुबे अध्यक्ष, श्री सीताराम श्रीवास कोषाध्यक्ष, श्री लक्ष्मी श्रीवास सचिव, एवम नवयुवक मंडल के संदीप यादव को अध्यक्ष चुना गया। संदीप यादव ने कहा की इस बार हम लोग युवाओं के लेकर आयोजन को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर बिलासपुर से रामकुमार श्रीवास, लखन श्रीवास, संतोष कुमार श्रीवास पत्रकार, बेलसरी से राजाराम दुबे, बांके बिहारी दुबे, सीताराम श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, राम निहोर यादव, नर्मदा रजक, संदीप यादव, संतोष श्रीवास, मोहन श्रीवास, अश्वनी श्रीवास सहित गांव के लोग शामिल थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -