संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। तखतपुर सहित प्रदेश में सत्ता तो बदल गई है पर तखतपुर की हालात नहीं बदल सकी है। बिलासपुर से मुंगेली मार्ग पर जैसे ही तखतपुर पहुचने से पहले बेलसरी नाका के पास बहुत बड़ा गड्ढा से क्षेत्र वासियों को स्वागत होता है, जो आगे कॉलेज गेट के सामने फिर उसके आगे पचरैया नाला नया सब्जी बाजार के पास, महात्मा गांधी चौक और तखतपुर शहर के आखरी छोर मनियारी नदी पुल पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। ऐसा लगता है मानो, गड्ढे में तखतपुर है या तखतपुर में गड्ढा।
दमदार विधायक होने के बाद भी तखतपुर की दुर्दशा समझ से परे है।
