बांग्लादेश में हालात बेकाबू,@ प्रधानमंत्री का इस्तीफा, भारी तोड़फोड़, पीएम के सरकारी आवास पर उपद्रवियों ने किया कब्जा

- Advertisement -

दिल्ली। बांग्लादेश में इन दिनों हालात इतने बिगड़ चुके है कि उपद्रवियों ने शेख हसीना के सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया है। इतना नहीं वहां भारी तोड़-फोड़ भी की गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में भारी हिंसा और अशांति के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे भारत या फिनलैंड में शरण ले सकती है। उन्होंने अपनी बहन के साथ बाग्लादेश छोड़ दिया है। बता दें, बांग्लादेश में इन दिनों हालात इतने बिगड़ चुके है कि उपद्रवियों ने शेख हसीना के सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया है। इतना नहीं वहां भारी तोड़-फोड़ भी की गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और बताया जा रहा है कि वे अपनी छोटी बहन रेहाना के साथ मिलिट्री हेलिकॉप्टर से निकली है माना जा रहा है कि वे भारत के किसी स्थान पर शरण ले सकती है।

इस तरह भड़की बांग्लादेश में हिंसा
दरअसल यह विवाद 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरियों और दाखिलों में आरक्षण के विरोध से शुरू हुआ था। अब तक इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शेख हसीना की सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए सेना को ही उतार दिया था। इससे विवाद और भी बढ़ गया। इस दौरान हजारों प्रदर्शनकारी छात्रों ने ढाका मार्च निकाला है और राजधानी पहुंच रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -