बिलासपुर। शहीद विनोद सिंह कौशिक स्मृति न्यास द्वारा बिलासपुर जिले के ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्होंने 2023-24 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उनका सम्मान कार्यक्रम सुबह 11 बजे से किया जाएगा। बहतराई इंडोर स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरूण साव उपमुख्यमंत्री छग शासन, अध्यक्षता तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री, अतिविशिष्ट अतिथि ओपी चौधरी वित्तमंत्री छग शासन, विशिष्ट अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर, धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा, धरमजीत सिंह विधायक तखतपुर, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व मंत्री, डा. प्रेमसागर मिश्रा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल, बिलासपुर, विजय कृष्ण पांडेय परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सीपत, अरूण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता दिलेन्द्र कौशिल ने बताया कि हम लोग शहीद विनोद सिंह कौशिक की स्मृति में प्रतिवर्ष कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य करते है। इस वर्ष पूरे जिले से पूरे जिलेभर से मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं भोजन का व्यवस्था बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में किए है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य का भी सम्मान किया जाएगा वहीं पालकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।