संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। स्वर्णिम एरा गीतांजलि सिटी के पास देर रात एक इलेक्ट्रिक बाइक में अचानक आग लग गई। धमाके के साथ लगी आग से मकान भी चपेट में आ गया। इससे सामान भी जलकर खाक हो गया। मोहल्लेवालों की सहायता के घर के सदस्यों कों किसी तरह बाहर निकाला गया। स्वर्णिम एरा गीतांजलि सिटी निवासी राकेश प्रसाद मिश्रा के मकान नंबर 27 के सामने वोरियो नाम की एक इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थी। शुक्रवार रात 11:15 बजे बाइक में तेज धमाके के साथ आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कालोनी के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचे। आग मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे सामान जलकर राख हो गया है। मकान मालिक राकेश प्रसाद मिश्रा उनके पुत्र सौरभ, पत्नी और बिटिया को मोहल्लेवालों ने बाहर निकाला। सभी ने पानी, रेत आदि डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। मोहल्लेवासी इस घटना से भयाक्रांत हैं। इसे समय पर नियंत्रण नहीं किया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
ज्ञात हो कि करीब 15 दिन पूर्व एक पत्रकार के इलेक्ट्रिक बाइक में शोरूम में ही आग लग गई थी। इस तरह लगातार इलेक्ट्रिक बाइक में हो रहे हादसों से आमजन दहशत नजर आ रहे है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में OLA की इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बाइक शोरूम के बाहर खड़ी थी, तभी अचानकर आग लग गई। हादसे में बाइक जलकर राख हो गई है। पूरा मामला सरकंडा-सीपत रोड स्थित OLA इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बाइक जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गाड़ी मालिक पत्रकार ने बताया कि चार्जिंग फूल होने के बाद भी थोड़ी दूर चलने पर बैटरी आधा दिखाने लगता था, जिसे चेक कराने शोरूम गया हुआ था। इस दौरान शोरूम में ही आग लग गया और गाड़ी धू धू कर जलने लगा। गाड़ी मालिक ने कहा की यदि यही हादसा घर में हुआ रहता तो काफी नुकसान हो सकता था।