रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में विश्व युवा कौशल दिवस पर विविध आयोजन
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
नारायणपुर छत्तीसगढ़ । रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस दिनांक 15 जुलाई 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए विश्व युवा कौशल दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन के अध्यक्ष प्रदीप नाग (प्रशिक्षण अधिकारी वेल्डर), मुख्य अतिथि तिलक राम नेताम (संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक) एवं विशिष्ट अतिथि हेमंत चंद्राकर (प्रशिक्षण अधिकारी विद्युतकार) के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को कौशल उद्यमिता के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम संचालन बसंत श्रीवास “वसंत” के बेहतरीन अंदाज में करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर्व मनाने की सहमति 15 जुलाई 2015 से प्रारंभ होने एवं आज नौवीं विश्व युवा कौशल दिवस की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप नाग द्वारा कौशल विकास पर प्रकाश डाला गया की “जहां कौशलता होगी, वही कुशलता और जहां हौसला होगी वही सफलता होगी”, मुख्य अतिथि तिलक नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि कौशल विकास ही देश विकास में मुख्य भूमिका है। प्रशांत जायसवाल (प्रशिक्षण अधिकारी) द्वारा कौशल विकास पर विचार के प्रारंभिक प्रयास और आवश्यकता पर सारगर्भित प्रकाश डाला। कौशल विकास पर जीवन मे सफल प्रभाव व समाज में महत्व को प्णांक चंद्राकर (छात्रावास अधीक्षक) द्वारा जानकारी दी गई। रवि ठाकुर (प्रशिक्षण अधिकारी) द्वारा बार बार अभ्यास से अकुशल व्यक्ति भी कुशलता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है । प्रवीण रामटेके (प्रशिक्षण अधिकारी) कहते है यदि किसी कौशल प्रशिक्षण उपरांत रोजगार देने बुलाने पर प्रशिक्षणार्थी द्वारा अपने कार्य पर व्यस्त होने की जानकारी प्राप्त हो वही कौशल है। सुभाष दास महंत (प्रशिक्षण अधिकारी) द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार परिवार के एक व्यक्ति के कौशलता से परिवार सूखी होता है उसी प्रकार नागरिकों के औद्योगिकी कुशलता से देश के विकास में कला की महत्वपूर्ण भूमिका व्याख्यान प्रस्तुत किया। संस्था के प्रशिक्षणार्थीयों में दिनकर कोर्राम, सुनील आदि कई प्रशिक्षणार्थियों के द्वरा कला कौशल पर एक से बढ़कर एक भाषण प्रस्तुत किया गया। अंत मे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षण अधिकारी हेमंत चंद्राकर द्वारा कौशल विकास में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर किस तरह अबूझमाड़ के आदिवासी युवाओं को अच्छी जीवन जीने के लिए औद्योगिक कलाओं से प्रशिक्षित कर रहा साथ ही मांड के युवा वर्ग किस तरह माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये गए युवा कौशल विकास योजनाओं से लाभान्वित हो रहे का उल्लेख कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।