संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एजुकेशन एवम ट्रेनिंग एसोसिएशन तथा आर्यन फिल्मस के तत्वावधान में 19 मई दिन रविवार को शाम 4 बजे कृषि विश्व विद्यालय कोनी के सभागार में *असफलता से सफलता* को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रो, आलोक चक्रवाल कुलपति गुरू घासी दास विवि, प्रो, ए डी एन बाजपेई, कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विवि एवम प्रो, रवि प्रकाश दुबे कुलपति डा, सी वी रमन वि वि होंगे। कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित श्री राम लाल जी बरेठ का विशेष सम्मान किया जाएगा। मुख्य वक्ता के रूप में बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण जी (आई ए एस) होंगे। कार्यक्रम में पीएससी एवम अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागी भी सम्मानित होंगे। साथ ही कई संगठनों का भी सम्मान होगा।