समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ बिलासपुर इकाई एक आयोजन
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। गीत संध्या का आयोजन समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ बिलासपुर इकाई के द्वारा कवि संतोष श्रीवास के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति प्रोफेसर डॉ. चितरंजन कर के द्वारा गत दिवस होटल सेंट्रल प्वाइंट गार्डन हॉल, पुराना बस स्टैंड के पास बिलासपुर में आयोजित किया गया । कवि संतोष श्रीवास के द्वारा लिखित रचनाएं उनके विभिन्न काव्य संग्रह में पुस्तकों के रूप में उपलब्ध है। रचना संग्रह – स्वप्न निर्झर , नेह निर्झर, प्रीत की अनुगामिनी तुम, तृषित उर्मिया अंतस की , मनके मन के।
इस आयोजन में कवियों, साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें प्रो. डॉ. चितरंजन कर के मुखार बिंदु से संगीतमय संध्या का लोगों ने लुफ्त उठाया और गीतकार संतोष श्रीवास जी के लिखे गीतों को जीवंत कर दिया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जी डी पटेल ‘पुष्कर’ महासचिव सनत तिवारी थे एवं महेश श्रीवास ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉक्टर अजय पाठक, डॉक्टर देवधर महंत, एम डी मानिकपुरी, मोहम्मद सलीम खान , प्रोफेसर डॉक्टर ए एल ध्रुवंशी,राघवेंद्र दीवान , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामकुमार श्रीवास, रविंद्र नाथ श्रीवास, सनी श्रीवास, रजनी श्रीवास ,अशोक श्रीवास, अवधेश कुमार नापित, कन्हैया लाल श्रीवास, तरुण कुमार श्रीवास, गिरिजा शंकर श्रीवास, रवि शंकर श्रीवास आदि उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पधारे कवि , गीतकार , संगीतकार,और साहित्यकारों ने कवि संतोष श्रीवास के द्वारा रचित रचनाओं के लिए उन्हें बधाइयां दी।