अंबिकापुर। ए बाबू… मैं मंतर जानथों, कई ठो लखपति मन करोड़पति बन गइन हैं, तोरो माथा का रेखा मन कहथें कि तोर गरीबी जाए वाला है, तहूं करोड़पति बनबे…. इस तरह का झांसा दे ठगी करने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। मगर मां महामाया की नगरी अंबिकापुर की सजग पुलिस ने इस शातिर गिरोह का सारा खेल बिगाड़ते हुए शिकंजा कसा और रायपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। आरोपी रायपुर में एक किराए का कमरा लेकर प्रिंटर मशीन का माध्यम से 500 – 500 रुपए का नकली नोट छापते थे, और झांसे में आए लोगों से कहते थे ए लो लाल कपड़ा, इसमें साढ़े आठ लाख रुपए रखो.. हम लोग पूजा, पाठ, मंत्र जाप करते हैं, कुछ दिन में यह रकम एक करोड़ बन जाएगा। इसके बाद ठगों का द्वारा मौका पाकर पोटली खोल असली रुपए निकाल, तीन गुना नकली नोट बांध देते थे और सामने वाले से कहते थे, ॐ ….. , पोटली खोलकर देखो, लोगों को जब तीन , चार गुना अधिक रकम दिखता था तो उन्हें विश्वास हो जाता था कि उनका रकम बढ़ रहा है, वे पोटली में असली रुपए डालते, और ठग यह रुपए निकाल,नकली नोट रख चम्मपत हो जाते थे। रायपुर व रायगढ़ से आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल का मार्गदर्शन में पुलिस को यह कामयाबी मिली। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया,सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, भोजराज पासवान, पन्नालाल, गणेश कदम्ब,आरक्षक मनीष सिंह, विकाश सिंह, अतुल शर्मा, समीर तिर्की, विकाश मिश्रा, शामिल रहे।
शिक्षक को नशीली मिठाई खिला लगाया था 8.51 लाख का चुना
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शिक्षक जगसाय राजवाड़े निवासी बरढोढ़ी सरनापारा मणीपुर द्वारा 02/05/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताने वाला अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का मोबाइल नंबर पर कुछ माह पूर्व से बातचीत होता रहता था, की दिनांक 29/04/24 कों उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर घूमने के मकसद से आकर प्रार्थी से मिला और बाद मे चाय पानी पीकर हर्बल प्रोडेक्ट का काम होना बोलकर अम्बिकापुर चला गया, अगले दिन 30/04/24 कों उक्त व्यक्ति किसी एक अन्य व्यक्ति कों अपने साथ लेकर प्रार्थी के घर आया जो नागपुर देवी दर्शन कर वापस लौटना बताया था, उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रसाद के नाम पर कुछ मीठा चीज खिलाया गया जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया,बाद मे परिवार के सदस्यों के आने पर जगाने पर उठकर देखा था जो दोनों अज्ञात व्यक्ति घर से कही चले गए थे, प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 328 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
सीसी टीवी कैमरे से मिला सुराग
मामले मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के एवं मुख्य मार्ग एवं घटना से सम्बंधित मार्ग के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना के दौरान आरोपियों द्वारा स्विफ्ट कार का प्रयोग करना पाया गया।उक्त कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंचकर घटना मे प्रयुक्त वाहन के चालक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शीत कुमार सोनवानी उम्र 31 वर्ष निवासी भीमनगर रायपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अन्य आरोपियों सुखदेव साहू , गिरधारी साहू , आंसू झा उर्फ अभय के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी/04/एनएक्स/8451 बरामद कर निशानदेही पर म अन्य 3 आरोपियों को रायपुर स्थित एक किराये के रूम से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सुखदेव साहू 35 वर्ष सिंघारी थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ , गिरधारी साहू उर्फ़ राजा 32 वर्ष ग्राम उर्ला थाना ऊरला जिला रायपुर छत्तीसगढ, अभय उर्फ़ अंशु झा 36 आदर्श ग्राम मूरी बाहर थाना टिटलागढ़ उड़ीसा, वर्तमान निवास शंकरनगर जिला रायपुर को पकड़ा गया । पुछताछ में आरोपियों ने उक्त खुलासा किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से धारा 120 (बी), 420, 489 (क ),489(ग) 489 (घ), 489((ड.)जोड़कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता हैं।आरोपियों द्वारा 8 लाख 51 हजार रूपये कों आपस मे बाटना बताया गया हैं एवं उक्त रकम मे से 1 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद एवं उक्त रकम से ख़रीदा हुआ 01 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं।
यह समान हुआ बरामद
आरोपियों के किराये के मकान से 01लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त 11 नग मोबाइल सहित 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट, नोट गिनने का मशीन 01 नग, कलर प्रिंटर 01 नग, स्कैनर 01 नग, 04 नग कलर प्रिंटर का, सोने का नकली बिस्कुट जैसा 80 टुकड़ा, एक पीतल का कलश मे ढक्कन, पूजा का समान पैकेट मे जिसमे लाल काल पिला लाल कपड़ा, रोली, चावल, रुद्राक्ष माला 01 नग, ए-4 साइज के पेपर मे एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना मे 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना बरामद किया गया।
और कोई हुआ शिकार तो यहां करें फोन
- सरगुजा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा अन्यत्र स्थानों पर घटना कारित करने की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं, अगर किसी जिले या अन्य दीगर राज्य मे इस प्रकार की घटना कारित हुई हो तो आरोपियों की पहचान हेतु थाना मणीपुर के मोबाइल नंबर 9479191731 एवं पुलिस कंट्रोल रूम सरगुजा के मोबाइल नंबर 9479193599 पर अपनी सूचना दर्ज कराये।