आज अक्ती के दिन होगा श्रीवास समाज द्वारा 8 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह

- Advertisement -

 

संतोष कुमार श्रीवास पत्रकार 9098156126

बिलासपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 10 मई दिन शुक्रवार को अक्ती के दिन 8 जोड़ों का गायत्री परिवार के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ सुबह 9 बजे से शुरू होगा। नए पदाधिकारियों के बनने के बाद पिछले वर्ष इतिहास बनाते हुए श्रीवास समाज में पहली बार 14 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह समारोह गौरवपूर्ण संपन्न कराया था। समारोह के अतिथियों में धरम कौशिक, त्रिलोक श्रीवास, चित्रकांत श्रीवास, सुरेंद्र श्रीवास सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि सामूहिक विवाह का आयोजन देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा किया जाता है। जिसमे सभी श्रीवास/सेन/ भारद्वाज आदि फिरका के लोग निःशुल्क विवाह करते है, जिसका पूरा खर्च देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग करता है। समाज के समाजसेवी इस पुण्य कार्य के लिए तन, मन, और धन के माध्यम से करते है। पहली बार पिछले वर्ष सामूहिक विवाह में जिन जिन व्यक्ति ने सहयोग किया था, उनका श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मान भी किया। इस वर्ष अक्ती के दिन 10 मई24 को दिन शुक्रवार को विवाह समारोह रखा गया है। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने अपील की है।

गायत्री परिवार द्वारा कराया जाएगा विवाह
प्रतिवर्ष गायत्री परिवार द्वारा हिंदू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह कराया जाता है। गायत्री परिवार के श्री रामकुमार श्रीवास, गणेश श्रीवास, उधोराम प्रजापति, शत्रुहन कश्यप, पदमलोचन श्रीवास, सीताराम, लखन, महेश, बहोरन श्रीवास की भूमिका रहती है।
युवा ले रहे बढ़ चढ़ कर हिस्सा

श्रीवास समाज के युवा टीम लगातार दो दिन से भवन में दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे हुए है। खाना, पानी, सफाई से लेकर मंडप सहित सभी कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रहे है। युवा टीम में नरेंद्र, आशीष, शुभम, लक्ष्मी, दीपक, मनोहर, सुनील, मणि शंकर, मोहन, विवेक, नवीन, लुकेश, रमेश, लाला, प्रमोद, रिखीराम सहित सैकड़ों लोग जुटे हुए है।

सामूहिक विवाह हेतु श्रीवास समाज के साथ साथ अन्य समाज के समाजसेवियों ने अभी से इस पुण्य कार्य के लिए अपने खुले हस्थ से दान देना प्रारंभ कर दिए हैं*

*सामूहिक विवाह 2024 हेतु दान दाताओं की सूची*
1/ श्री बिहारी श्रीवास जी देवरी वाले गुरुजी की ओर से 3100 रुपए दिया गया।
2/ श्री सुमित श्रीवास सह सचिव की ओर से सामूहिक विवाह के दिन का एक सब्जी अपने ओर से दिया जायेगा।
3/ श्री श्रवण श्रीवास (झूलना) की ओर से सामूहिक विवाह के लिए चावल के बदले 5000 दिया जायेगा।
4/ श्री पंच राम श्रीवास (लिमहा) की ओर से एक कट्टा धान।
5/ श्री रामकुमार श्रीवास (कुवाड़ी मुड़ा) की ओर से एक कट्टा धान।
6/ श्री मनहरण श्रीवास (मुंगेली) गणेश श्रीवास (भोली) की ओर से 2100रुपए का सहयोग राशि दिया गया।
7/ श्री नवीन श्रीवास (सिरगिट्टी) की ओर से टेंट व्यवस्था के साथ साथ प्रत्येक जोड़ों को एक स्पेशल गिफ्ट दिया जायेगा।
8/ श्री घनश्याम श्रीवास (नेवरा) की ओर से एक दिन का दाल अपने ओर से दिया जायेगा।
9/ श्री लक्ष्मी श्रीवास (हांफा) की ओर से 5100 रुपए नगद दिया जायेगा।
10/ श्री विनय श्रीवास (घुरू) की ओर से 3100 रुपए नगद दिया जायेगा।
11/ श्रीमती पुष्पा सैनी (गंगा नगर बिलासपुर) की ओर से तीन घाघरा चुनरी और 5 साड़ी दिया जायेगा।
12/ श्री रिखीराम राम श्रीवास कोरबा द्वारा 2100 रुपए समाज गंगा को सामूहिक विवाह के लिए नगद दिया गया।
13/ श्री चैत राम श्रीवास द्वारा सामूहिक विवाह में एक सब्ज़ी का खर्च उठाने का बीड़ा उठाया है।
14/ श्री सुखनंदन श्रीवास लल्लू सरकंडा बेलसारी परिवार द्वारा सामूहिक विवाह में 1100 रुपए देने की घोषणा की गई है।
15/ स्व, माखन लाल श्रीवास जी की स्मृति में श्री दिलीप श्रीवास, गनियारी द्वारा प्रत्येक जोड़ों को स्पेशल स्टैंड पंखा दिया गया।
16/माहेश्वरी महिला मंडल बिलासपुर द्वारा सभी वधु को गिफ्ट और बर्तन दिया जायेगा। श्रीवास समाज तहे दिल से आभार व्यक्त करता है।
17/ कोरबा इकाई द्वारा सभी जोड़ों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिफ्ट दिया जायेगा।
18/ भूपेंद्र श्रीवास वकील मोछ वाले की ओर से 1000 नगद समाज गंगा को दिया गया।
19/ उपेंद्र श्रीवास भिलाई द्वारा 1100 रुपए ।
20/ ओम श्रीवास घुरू द्वारा 1000 रुपए ।
21/ चंदेश श्रीवास रतनपुर द्वारा 500 रुपए ।
22/ श्रीवास समाज युवा टीम द्वारा मटर पनीर का सब्जी दिया जा रहा है।

आप भी बन सकते है इस पुण्य कार्य में भागीदार,,,,,
संपर्क करें
संतोष कुमार श्रीवास
कोषाध्यक्ष
मो 9098156126
तथा सभी पदाधिकारीगण
बिलासपुर संभाग

सादर आमंत्रण

आप सभी स्नेहीजनों को आमंत्रित किया जाता है की आज 10 मई 2024 को श्रीवास समाज द्वारा श्रीवास भवन में आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है,,,आप सपरिवार पहुंच कर इस वर्ष होने वाले 8 जोड़ों को आशीर्वाद जरूर दें,,,
आपका
संतोष श्रीवास पत्रकार
कोषाध्यक्ष श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग
मो, 9098156126

Oplus_0
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -