सेन जयंती पर श्रीवास समाज द्वारा सम्मानित हुए प्रतिभागी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक जन
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। सेन श्रीवास समाज ने श्री श्री 1008 सेन जी महाराज की 724वीं जयंती पर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के मुख्यालय श्रीवास भवन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने के कारण शोभा यात्रा के लिए परमिशन नहीं मिलने के कारण समाज ने भवन में ही कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि त्रिलोक श्रीवास अध्यक्षता सुरेंद्र श्रीवास, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महेश श्रीवास, महेश श्रीवास प्रो, राउरकेला, रामकुमार, दुखुराम श्रीवास, गणेश, गोरे गुरुजी, जवाहर, बिहारी, महिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि सेन जयंती पर सभी सामाजिक बंधुओं को बधाई शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही हर वर्ष होने वाले शोभायात्रा आगामी तिथि को बिलासपुर में की जायेगी। आज महिलाओं की भागीदारी के देखकर मैं गदगद हूं, निश्चित ही समाज उन्नति कर रहा है। आज श्रीवास समाज द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम समाज में हो रहा है निश्चित ही इसका लाभ समाज को मिलेगा। महेश श्रीवास ने समाज में किए जा रहे विभिन्न रचनात्मक कार्यों को समाज के विकास का प्रतीक बताया। अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला। डा, महेश श्रीवास प्रोफेसर राउरकेला ने कहा कि समाज आज बहुत उन्नति कर रहा है, समाज शिक्षा, एकता पर कार्य कर रहा है। मैं आज बिलासपुर में आकर समाज में हो रहे कार्यों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास सहित समाज के हजारों की संख्या में सामाजिक जन शामिल थे। ये रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 5 से 10 वर्ष में प्रथम मानसी श्रीवास, द्वितीय योगिता श्रीवास, तृतीय अक्षत श्रीवास रहे। 11 से 18 वर्ष में प्रथम अदिति श्रीवास, द्वितीय प्रीति श्रीवास वही 19 से अधिक उम्र में प्रथम नेहा श्रीवास रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम हेमा श्रीवास, द्वितीय पायल श्रीवास, तृतीय सुभद्रा श्रीवास रही। चित्रकला में (5 से 10 वर्ष) में प्रथम इयाना श्रीवास, द्वितीय सृष्टि श्रीवास, तृतीय अंजली श्रीवास, 11से 18 वर्ष में प्रथम अभ्युदय श्रीवास, द्वितीय दिशा श्रीवास, तृतीय अंसिका श्रीवास, गौरव श्रीवास रहे।
19 से अधिक उम्र में प्रथम पायल श्रीवास रही। नृत्य स्पर्धा में (5से10 वर्ष) प्रथम शिवानी श्रीवास, द्वितीय आराध्या श्रीवास, तृतीय अंजली श्रीवास 11 से 18 वर्ष में प्रथम दिव्यांशी श्रीवास, द्वितीय लीना श्रीवास, तृतीय कनक श्रीवास, अंकिता श्रीवास रही। श्रीवास समाज द्वारा सभी प्रतिभागी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने झांसी की रानी, सैनिक, राम, कृष्ण, परी, मॉडल आदि के वेश में बहुत ही आकर्षक लगे।
महिलाओं की रही विशेष भागीदारी
पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। महिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास एवम सभी पदाधिकारी ने सुबह से ही मोर्चा संभाल कर कार्यक्रम को सफल बनाने एकजुटता का परिचय दिया। सेन जयंती रविवार को होने के साथ साथ आचार संहिता पर शोभा यात्रा नहीं निकालने के फैसले के बीच सैलून प्रतिष्ठान खुले रहे, जिसके कारण पिछले वर्ष के मुकाबले पुरुष वर्ग के लोगों की उपस्थिति कम रही। वही चुनाव में ड्यूटी लगाने के कारण भी कई लोग नही आ पाए। पर कार्यक्रम में महिलाओं ने चार चांद लगा दिया। पहली बार इतनी भीड़ देखकर समाज के वरिस्थजन गदगद नजर आए। महिला अध्य्क्ष ज्योति श्रीवास, उपाध्यक्ष मेलन श्रीवास, सचिव भारती श्रीवास, सह सचिव सरिता श्रीवास, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास , सह कोषाध्यक्ष रामेश्वरी श्रीवास, मिडिया प्रभारी सुमन श्रीवास, निशु श्रीवास तथा सभी महिला बहनें उपस्थित थीं।
समाज में योगदान देने वाले हुए सम्मानित
10 मई को होगा 8 जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह
देशहा श्रीवास समाज द्वारा आगामी 9 एवम 10 मई को समाज द्वारा निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे इस वर्ष 8 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। प्रतिवर्ष गायत्री परिवार के रीति रिवाज से श्रीवास समाज द्वारा निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर युवा संभाग अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास, शहर अध्यक्ष शुभम श्रीवास, रमेश श्रीवास, लक्ष्मी, नवीन श्रीवास, मोहन, विकास, भूपेंद्र, नारायण, मोहन, टिंकू, दिनेश, राजेश, गोलू, मोनू, आभास, प्रमोद, घनश्याम, संजय, दुर्गेश, मनोज, गुड्डू, विवेक, विमल, कमल, मणिशंकर, विनय, अजय, रवि, बजरंग, श्रवण, राहुल, रोशन, सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल रही।