जानें, बिलासपुर में सेन जयंती पर क्यों नहीं निकलेगी शोभायात्रा, जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

- Advertisement -
श्रीवास समाज पहली बार करेगा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
संतोष श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। छग प्रांत सेन श्रीवास समाज, सैलून संघ, महिला इकाई, युवा इकाई, समस्त इकाई के द्वारा श्री श्री 1008 सेन जी महाराज के 724वी जयंती के अवसर पर 05/05/24 दिन रविवार को मनाई जाएगी। 7 अप्रैल 24 को लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता होने के कारण रविवार 5 मई को रैली निकालने की अनुमति नहीं मिल सका है। सभी स्वजातीय से निवेदन है कि अपने अपने घरों, दुकानों एवम अन्य प्रतिष्ठानों में शाम को 5 दिए अवश्य जलाएं और अपने आराध्य देव का स्मरण करें।
सेन जयंती के उपलक्ष्य में इस बार श्रीवास भवन सेन मार्ग बिलासपुर में सेन जी महाराज की पूजा अर्चना के बाद इस बार विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें *चित्रकला* *रंगोली प्रतियोगिता* *नृत्य प्रतियोगिता* *फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता* का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन स्तर में आयोजित की जायेगी। जिसमें 5 से 10 वर्ष के बच्चें, 11 से 18 वर्ष के बच्चें एवम 19 से अधिक वर्ष वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी दिनांक 4/5/24 तक अपना नाम पंजीयन किया जा सकता है। प्रतिभागी को 5 मई के दिन सुबह 11 बजे तक श्रीवास भवन बिलासपुर में पहुंचना अनिवार्य है। प्रतियोगिता की थीम होगी
*प्रकृति, मां, सेन जी महाराज, शिक्षा, समाज* आदि। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में यदि आप सेन जी महाराज के विषय में जो जानकारी देना चाहते हैं या कुछ ज्ञान की बातें भी बता सकते हैं। प्रतिभागी अपने साथ प्रतियोगिता में लगने वाले समान को साथ लेकर आएं जैसे रंग, ब्रश, कलर, रंगोली, पेनड्राइव, आदि आदि। समाज द्वारा साउंड सिस्टम दिया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता की घोषणा सेन जयंती के दिन ही किया जाएगा। लेकिन इनाम समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दिया जायेगा।
जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहतें है वे कृपया नीचे दिए गए नंबर से संपर्क कर सकते हैं , त्रिलोक चंद्र श्रीवास प्रांताध्यक्ष मो. 9407740140, सुरेन्द्र श्रीवास अध्यक्ष मो 9340165518 लक्ष्मीश्रीवास उपाध्यक्ष मो 74898892696, चंद्रमणि श्रीवास सचिव मो 9098166060, सुमित श्रीवास सह सचिव मो 9098148140 संतोष श्रीवास कोषाध्यक्ष मो 9098156126 बसंत श्रीवास सह कोषाध्यक्ष मो 9827173083, बालमुकुंद श्रीवास 8878993338 श्रीमती ज्योति श्रीवास मो. 7974352658 मेलन श्रीवास मो. 9179321867भारती श्रीवास मो. 9752986426 आशा श्रीवास मो. 62611676934, सरिता श्रीवास मो. 7974350197 रामेश्वरी श्रीवास मो. 9691375258सै लून संघ के सभी पदाधिकारी , महिला इकाई, युवा इकाई एवम सभी इकाई के अध्यक्ष आदि से संपर्क कर सकते हैं।

 

Oplus_0
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -