नारायणपुर। अबूझ मांड क्षेत्र में सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। Drg और स्पेशल टास्क फोर्स की सयुक्त टीम ने रातभर 45 किलोमीटर पैदल चलकर नक्सलियों की घेराबंदी की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में करीब 11 नक्सली ढेर किए। जिसमे तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। जिला नारायणपुर एवं कांकेर के सीमावर्ती ईलाके के अबुझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत काकूर-टेकमेटा-परोदी के सरहदी ईलाका में प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू, डीव्हीसी सदस्य जोगन्ना, विनय उर्फ अशोक एवं उत्तर बस्तर डिवीजन/माड़ डिवीजन/गढ़चिरौली डिवीजन के माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 29.04.2024 को नारायणपुर डीआरजी तथा एसटीएफ की संयुक्त बल सर्चिंग अभियान हेतु रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत टेकमेटा-काकुर के जंगलों में दिनांक 30.04.2024 के प्रातः लगभग 06ः00 बजे से सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, तत्पश्चात् लगातार 10ः00 बजे तक रूक-रूककर अनेकों बार माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। दरसल दिनांक 30.04.2024 के सायंकाल तक की गई सर्चिंग में 3 महिला माओवादी सहित 8 माओवादियों के शव बरामद किये गये हैं। मुठभेड़ स्थल से बरामद किये गये माओवादियों के शवों के शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक तौर पर मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों में से गढ़चिरौली DVC सदस्यगण- जोगन्ना एवम् विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई है, जिसकी तस्दीकी की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से AK 47-01, Insas- 01 नग रायफल सहित भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध संचालित अभियानों के परिणामस्वरूप बस्तर रेंज अंतर्गत कुल 91 माओवादियों के शव बरामद करने, अत्याधुनिक हथियार- LMG-02, AK 47- 04, SLR-01, Insas- 03, .303 rifle-04, 9MM Pistol- 04 सहित बहुतायत संख्या में अन्य आर्म्स एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। Drg और स्पेशल टास्क फोर्स की सयुक्त टीम ने रातभर 45 किलोमीटर पैदल चलकर नक्सलियों की घेराबंदी की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में करीब 11 नक्सली ढेर किए। जिसमे तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं।