भिलाई के नेहरू गार्डन मे मची खलबली, oyo सेंटर बंद कराने के बाद बीजेपी के तेज तर्रार विधायक रिकेश सेन थे चर्चा में,, युवक युवतियों ने बोला OYO खुलवा दीजिये विधायक महोदय,,,
संतोष श्रीवास पत्रकार 9098156126
भिलाई। नेहरू नगर में अचानक छापा मारने से हड़कंप मचा हुआ है…दरसल विधायक रिकेश सेन इन दिनों एक्शन मोड पर है…MLA बनने के बाद से ही उन्होंने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है..इसके पहले उन्होंने OYO बंद करवाया उसके बाद गार्डन में प्रेमी जोड़ो के बैठने पर नाराजगी जताई…उन्होंने कहा की गार्डन पारिवारिक लोगो के लिए है…यहाँ पर परिवार के लोग आते है घूमते है और मस्ती करते है…ऐसे में प्रेमी जोड़े आकर मुँह छिपाकर बैठेंगे तो गलत असर पडेगा…इस मौके पर MLA ने खुद गार्डन पहुंचकर सबको चौका दिया। मुंह बांधकर पकड़े गए जोड़ों को समझाइश देते हुए कहा कि यहां पर परिवार सहित लोग आते है, आप लोगों को मुंह बांधकर नही आना चाहिए। इस पर पकड़े गए एक युवक ने विधायक पर ही उल्टा सवाल किया और कहा कि आप oyo को चालू करवा दीजिए।