मैनपाट, सरगुजा में दर्दनाक घटना, मांझी परिवार के झोपड़ी नुमा घर में लगी आग मैनपाट। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र के ग्राम बरिमा में शनिवार की रात एक घर में आग लग जाने से घर में सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद घटना की खबर पर तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया है। घर में कैसे आग लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो बहन और एक भाई शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम बरिमा के पकरीपारा में रात के समय घर में आग लगी। कच्चे और झोपड़ीनुमा घर में आग काफी तेजी से फैली। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर संसाधनों की कमी के कारण नाकाम रहे। माझी परिवार के इस घर में सुबह तीन बच्चों का भस्मीभूत शव मिला। उनके माता पिता का पता नहीं चल पाया है। खबर पर बड़ी संख्या में लोगों की गांव में भीड़ लग गई। घटना से ग्रामीणों में शोक है। एक ही परिवार में तीन बच्चों की मौत होने पर आज मैनपाट इलाक़े में मातम पसरा रहा। पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने घटना के बाद आज आवश्यक कार्यवाही शुरू की।