श्रीवास समाज बिलासपुर के महिला इकाई का अभिनव प्रयास
संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के महिला इकाई के सदस्यों द्वारा स्वयं से जमा की गई राशि से सामाजिक जन कल्याण समिति, माता रानी की कुटिया, महिला वृद्ध आश्रम बहतराई में वृद्ध माताओं से मिलकर उनको कपड़े ,फल और बिस्किट भेंट कर समाज की उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा गया। साथ ही वृद्ध बुजुर्ग माताओं के साथ मिलकर हरी कीर्तन कर खुशियां बाटे।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास, उपाध्यक्ष मेलन श्रीवास, सचिव भारती श्रीवास, सहसचिव सरिता श्रीवास, कोषाध्यक आशा श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी श्रीवास, श्रीमती सुमन श्रीवास, श्रीमती संध्या श्रीवास , श्रीमती सीमा श्रीवास, श्रीमती कामिनी श्रीवास, श्रीमती सुमन लता श्रीवास, श्रीमती निशु श्रीवास, श्रीमती प्रमिला श्रीवास, श्रीमती श्यामता श्रीवास, श्रीमती रितु श्रीवास, श्रीमती विक्की श्रीवास, श्रीमती मीना लेखराम श्रीवास , श्रीमती लता श्रीवास , सुशीला श्रीवास,मीडिया प्रभारी श्रीमती सुमन श्रीवास, श्रीमती निशु श्रीवास आदि महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं द्वारा किए जाएंगे रचनात्मक कार्य : आशा श्रीवास