शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर : रेट बढ़ने के साथ अब एक व्यक्ति को मिलेगी केवल एक बम्फर

- Advertisement -

 

दारु हो या बीयर अब एक व्यक्ति को एक बोतल, पहले काउंटर से 4 बोतल का था परमिशनजाने अद्धी व पौवा वालों पर कौन सा लागू होगा यह नियम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के नये नियम के तहत अब शराब दुकान के काउंटर से एक व्यक्ति एक बार में शराब या बियर की एक बोतल ही खरीद पाएगा। दूसरी बोतल खरीदने के लिए उसे दूसरी दुकान जाना होगा या फिर करीब एक-दो घंटे के बाद वह उसी दुकान में आकर शराब ले पाएगा। इससे पहले काउंटर से 4 बोतल तक खरीदने का नियम था। नियम में यह बदलाव शराब व बियर का अवैध संग्रहण और अवैध बिक्री पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रीमियम शराब दुकानों की तुलना में देशी शराब दुकानों में ज्यादा भीड़ रहती है, इसलिए अद्धी व पौवा खरीदने वालों को राहत दी गई है। हालही में बीजेपी सरकार ने अंग्रेजी एवम देशी दोनों तरह के शराब पर बिक्री दर बढ़ा दी है। हालाकि मदिरा प्रेमियों का कहना है की जो पैसा पत्नी को महतारी वंदन योजना में दी जा रही है, वही दूसरी ओर पति के जेब से उसे वसूला भी जा रहा है। क्या लोकसभा चुनाव में मूल्य बढ़ोत्तरी और लिमिट में दारू देने वाली फैसले का बीजेपी सरकार पर मदिरा प्रेमियों का कोई असर पड़ेगा।
एक बार में 2 अद्धी या 4 पौवा लिमिट
दुकान से प्रति व्यक्ति एक बार में 2 अद्धी या 4 पौवा भी खरीद सकता है। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के नियम में कई बदलाव किए गए हैं। नये नियम के तहत शराब की कीमतें जहां बढ़ाई गई हैं, वहीं शराब का अवैध संग्रहण और बिक्री रोकने के लिए शराब दुकान में प्रति व्यक्ति शराब बेचने के नियम में भी बदलाव किया गया है। इस नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति किसी भी शराब दुकान से एक टाइम में शराब की एक बोतल ही खरीद पाएगा।
3 लीटर तक शराब रखने की छूट जारी
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शराब दुकान में शराब की बोतल खरीदने के नियम में बदलाव किया गया है, लेकिन प्रति व्यक्ति 3 लीटर शराब रख सकता है। इस नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रति व्यक्ति 3 लीटर तक शराब रख सकता है। इसके लिए प्रति व्यक्ति चाहे तो एक दिन में अलग-अलग टाइम में शराब दुकान से 3 बोतल शराब खरीद सकता है।
Oplus_131072
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -