संपत्ति विवाद में विधवा भाभी की निर्मम हत्या, देवर और सास फरार, बच्चे हुए अनाथ

- Advertisement -

महिला की बेरहमी से हत्या,,सब्बल से वार कर उतार दिया मौत के घाट

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में  हत्याकांड का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी देवर ने विवाद के बाद अपनी विधवा भाभी के सिर पर सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है, वही घटना के बाद आरोपी देवर अपनी मां के साथ फरार हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हारडीह निवासी आंगनबाड़ी सहायिका धनेश्वरी वैष्णव पति स्वर्गीय राहुल वैष्णव 35 वर्ष बीती शाम बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थी तभी रास्ते मे उसके देवर लाला वैष्णव और सास प्रमिला वैष्णव मकान बनाने की बात को लेकर विवाद करने लगे, जहाँ आस पास के लोगों की समझाईश के बाद सभी घर वापस लौटे, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही मृतिका धनेश्वरी के दोनों बच्चे दौड़ते हुए मोहल्ले में भागे और बताए कि उनके चाचा ने घर से सब्बल निकालकर उनके माँ को मार दिया है, जिससे उनकी माँ जमीन में गिर गई है और खून निकल रहा है, तब आस पास के लोग जाकर देखे और महिला को डायल 112 की मदद से हॉस्पिटल पहुचाये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही बच्चों ने यह भी बताया कि घटना के बाद लाला वैष्णव और प्रमिला वैष्णव बाइक से भाग गए है। मामले में पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बच्चों के सर से उठा मां का साया

इस जघन्य हत्या में जहाँ एक जान चली गई है वही 2 मासूम निधि और शिवम अनाथ हो गए गए है, क्योकि उनके पिता की मृत्य पहले ही हो चुकी है, वही अब उनकी माँ की भी मौत हो गई है, एक बार फिर संपत्ति विवाद वजह बनकर सामने आई है, जिसमें एक परिवार तबाह हो गया और 2 बच्चे अनाथ हो गए है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -