प्रेमिका के साथ साथ उसकी सहेली को बनाना चाहता था हवस का शिकार, हो गई हत्या

- Advertisement -
बलरामपुर। बलरामपुर विकासखंड के वार्ड क्रमांक 5 में मंगलवार को युवक के हत्या के मामले में हिरासत में ली गई दोनों युवतियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। युवक की उसकी प्रेमिका एवं नाबालिग सहेली ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक होली की रात उनके निवास पर पहुंच अपनी प्रेमिका के साथ ही उसकी नाबालिग सहेली से जबरदस्ती संबंध बनाना चाहा तो आक्रोशित होकर दोनों ने उसके गले में रस्सी डालकर उसे खींच दिया, जिससे मौके पर ही प्रेमी की मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटसूरा निवासी विरेंद्र यादव 18 वर्ष अपनी बहन पुनीता यादव के साथ बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 2 मरियमपारा में किराए के आवास में रहकर कालेज में पढ़ रहा था। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी बहन को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसका भाई बेहोशी की हालत में वार्ड क्र 5 में एक घर के बाहर पड़ा है। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसकी सहेली को हिरासत में लिया। दोनों ग्राम पुटसूरा के निवासी हैं एवं किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते हैं। पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि उसका विरेंद्र यादव से प्रेम संबंध था। विरेंद्र यादव होली की देर शाम उनके मकान में आया था। वह दोनों से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। युवक को प्रेमिका ने ऐसा करने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं माना एवं उसकी नाबालिग सहेली के साथ रेप की कोशिश की। इससे आक्रोशित होकर दोनों ने घर में रखी नाइलोन की रस्सी को कमरे में पंखा टांगने के रॉड से फंसाया एवं फंदा बना उसके गले में डाल दिया एवं दूसरे हिस्से को खींच दिया। विरेंद्र यादव गला दबने से बेहोश हो गया। विरेंद्र यादव को बेहोशी की हालत में प्रेमिका एवं उसकी सहेली ने कमरे से बाहर निकाल दिया एवं दोनों कमरे में चले गए। तड़के उन्होंने देखा तो विरेंद्र यादव की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उन्होंने परिचित युवक को दी। बलरामपुर टीआई नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त प्रेमिका एवं उसकी नाबालिग सहेली को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -