संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज के प्रतिनिधमंडल ने होली के शुभ अवसर पर प्रदेश के धाकड़ नेता और उप मुख्यमंत्री अरुण साव से सुबह उनके निवास पर मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि मैं आज श्रीवास समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ होली की शुरुआत कर रहा हूं, मेरी ओर से पूरे प्रदेश वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार, सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार, यही है होली त्योहार मैं सभी के लिए होली मंगलमय हो यही कामना करता हूं।
कोनी में वर्षों की परंपरा है कायम : त्रिलोक श्रीवास
श्रीवास समाज के दल ने बेलतरा के होनहार राष्ट्रीय कांग्रेस नेता और अभिनेता त्रिलोक श्रीवास से सौजन्य मुलाकात कर होली की बधाई दिया। उक्त अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि आपसी भाईचारे और रंगो का महापर्व पूरे देश ही नहीं विश्व भर में मनाया जाने वाला त्योहार है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोनी में सैकड़ों की संख्या पर लोग घरों से निकलते है और एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते है। ज्ञात हो कि कोनी में त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में वर्षों से इस परंपरा का निर्वाण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है।
पार्षद श्याम साहू को भविष्य में महापौर बनने की दी बधाई
होली के अवसर पर समाज के लोगों ने सरकंडा क्षेत्र के मिलनसार पार्षद श्याम साहू को होली की बधाई देते हुए भविष्य में महापौर बनने की अग्रिम शुभकामनाएं दिए।
श्रीवास समाज के प्रतिनिधि मंडल में संभागीय कोषाध्यक्ष पत्रकार संतोष श्रीवास, संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, सर्व समाज के युवाध्यक्ष नवीन श्रीवास, संरक्षक सुखनंदन श्रीवास, संगठन सचिव प्रदीप श्रीवास, दीपक श्रीवास, प्रभात श्रीवास, लाला श्रीवास, सहित अनेक लोग शामिल थे। वही कोनी में भाजपा नेता रत्नाकर श्रीवास मोनू, मनोज श्रीवास, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार श्रीवास सहित समाज के अनेक लोगों से मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई।