बिलासपुर। डॉ, सूरज श्रीवास सुर साधक, कवि, गीतकार, लोक गायक एवम छालीवुड अभिनेता ने होली फाग गीत *रील बनईया डउकी झन देबे देवता* की रचना कर होली के पूर्व इन्स्टाग्राम में धूम मचा दिया है। 3 दिनों में एक मिलियन प्लास व्यू हो गया है। बहुत दिनों बाद नीलकमल वैष्णव ने सुरों का जलवा बिखेरा है। उनके साथ कृष्णा धुरी, सूरज श्रीवास ने बहुत ही कम समय में होली फाग गीत को शूट किया है। BDM STUDIO BILASPUR द्वारा 15 मार्च को रिलीज किया गया है। इस गीत के निर्माता निर्देशक सुरेन्द्र लहरे, भारती धुरी है। मुख्य कलाकार में नीलकमल वैष्णव, डॉ.सूरज श्रीवास, भारती धुरी, दीपक साहु, मंगल धुरी, संजय साहू, राजकुमार निर्मलकर आदि लोग शामिल हैं। संक्षिप्त बातचीत में सूरज श्रीवास ने बताया कि इंस्टाग्राम मे तीन दिनों में एक मिलियन से ज्यादा व्यू मिला है। आज के युवा पीढ़ी अपने हुनर दिखने के एक मध्यम इंस्टाग्राम जो 15से 30 सेकंड में अपने कला दिखा कर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हैं उनकी भविष्य और पढ़ाई अंधकार में है। 30 सेकंड रील बनाने के लिए अपना कीमती वक्त बर्बाद कर रहे है, इस मामले में लड़कियां ज़्यादा इन्वॉल्व होते जा रहे है। इस तरह समाज और संस्कृति को बचाने इस गीत के माध्यम से संदेश दिया गया है।