भूपेंद्र श्रीवास, राजहरा।
खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन- 4 के फायनल मैच में दल्ली किंग्स को हराकर थंडर थ्री ने खिताब पर कब्जा कर लिया।
आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ मैच
मैच प्रारंभ होने से पहले फटाके आतिश बाजी ग्राउंड में देखी गई। हजारों दर्शकों के बीच राजहरा क्रिकेट स्टेडियम में यह फायनल मैच देखने को मिला। साथ ही दर्शकों और अपने अपने टीम समर्थको में उत्साह का माहौल देखा गया।
टास जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना दल्ली किंग्स ने
दल्ली किंग्स के कप्तान टीनू पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और थंडर थ्री को क्षेत्र रक्षण करने के लिए आमंत्रित किया। दल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाए 3 विकेट पर,कप्तान टीनू पांडेय ने अर्धशतक लगाया साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहन ठाकुर ने भी अर्धशतक लगाया।।थंडर थ्री ने 143 रन का पीछा करते हुए बहुत ही रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में 6 विकेट से यह मैच जीत लिया सन्नी भाटिया ने 46 रन व उमेंद्र मायलो ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये दोनो ही टीम के खिलाड़ियों के लिए विकेट और छक्के मारने पर अतिथियों के द्वारा काफी उपहार की घोषणा किए साथ ही दर्शकों के लिए बाउंड्री के बाहर से कैच लेने पर उपहार रखा गया इस टूर्नामेंट का विजेता टीम को एक लाख रुपए की राशि खेलबोओ राजहरा फाउंडेशन के संरक्षक श्री विशाल मोटवानी के द्वारा दिया गया उपविजेता को 61 हजार रुपए की राशि दिया गया।।
मैन ऑफ द सीरीज सन्नी भाटिया रहे
मैन ऑफ द सीरीज=सन्नी भाटिया, बेस्ट बैट्स मैन=मोहन ठाकुर, बेस्ट बॉलर=किशन धनकर, बेस्ट ऑलराउंडर =पीएम सोहेल, बेस्ट कैच टूर्नामेंट=दानिश खान, बेस्ट दर्शक टूर्नामेंट=दावड़ा और कारड़ा परिवार, इमर्जिंग प्लेयर =टीनू निषाद, बेस्ट अनकैप्ड प्लेयर=विवेक कुमार, मैन ऑफ द मैच=किशन धनकर को दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस मैच के मुख्य अतिथि विशाल मोटवानी, विशेष अतिथि के रूप में राजहरा व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, सौरभ लूनिया, डॉ अशोक ठाकुर,विनोद जैन,पप्पू पंजवानी,महावीर चोपड़ा,गुलाब चंद कुकरेजा,हीरालाल पवार,सुरेश रेड्डी,गीतिका साहनी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सम्मान खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा किया गया साथ ही अंपायर स्कोरर, कमेंटेटर का भी सम्मान किया गया। इस टूर्नामेंट में खाबो ग्रुप के द्वारा मैदान पर नित्य नए व्यंजन के साथ उपस्थित होते है एक अलग पहचान बना लिए है खाबो ग्रुप विगत 4 वर्षो में।।थंडर थ्री टीम के ऑनर अनिल कारडा,कुशल कथूरिया और रिंकू पाल है वही दल्ली किंग्स के टीम ऑनर महेंद्र अप्पू, डोमेंद्र नेताम और दीपक सिंह है। अंपायर की भूमिका बादल तिवारी,मो फरीद ने किया। स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभाया। इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी,विनोद जैन, डॉ अशोक ठाकुर,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी आदि है। खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन गोलू शिवहरे,आकाश कारडा आदि शामिल थे।
एलआईसी में प्लान की जानकारी के लिए संपर्क करे संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126