संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। ग्राम कुआंजति, दोनासागर, बारीडीह, रानी बछाली आदि गांवों के नागरिकों ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर पहुंचे। कलेक्टर बिलासपुर को आवेदन सौंपने के बाद ग्रामवासी वन मंडल अधिकारी बिलासपुर और मंगला चौक स्थित वन विकास निगम पहुंचे, जहां पर प्रेमलता यादव जी से ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई, जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए कल ही 5 मार्च को विभाग के अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर कारवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में दोनासागर, बारीडीह, रानी बछाली सहित आसपास के सैकड़ों लोग शामिल थे।