संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126.
दल्लीराझरा। शासकीय प्राथमिक शाला बकलीटोला में कक्षा पांचवी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह के अवसर पर शाला के प्रधान पाठक टीआर सहारे, सहायक शिक्षिका श्रीमती निशा ठावरे एवं सहायक शिक्षक विजय कुमार गौरे के सहयोग से शाला के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष नेवता भोज का आयोजन कर छात्रों के साथ सुनहरे पल बिताएं । नेवता भोज के दौरान छोले पनीर मुनगा, आलू बैगन की सब्जी ,खीर, पूड़ी, भजिया, मिठाई, पापड़ एवं सलाद बच्चों को परोसा गया इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित भुआर्य , ग्राम पटेल प्यारी लाल कोलियारे, ग्राम अध्यक्ष रोहित कुमार देवांगन एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रिखीराम पटेल एवं संकुल केंद्र धुरुवाटोला के संकुल समन्वयक टी आर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।