बे मौसम बारिश ने बढ़ाई चिंता, शाम के वक्त बारिश से कारोबारी हुए मायूस

- Advertisement -

संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126

बिलासपुर। शाम के वक्त बिलासपुर में अचानक मौसम ने तेज हवा के साथ मौसम को खुशनुमा तो किया परंतु रुक रुक कर लगभग एक घंटे हुए बारिश से कारोबारी मायूस हो गए।
सब्जी बाजार में छाई मायूसी
बृहस्पति बाजार, बुधवारी, शनिचरी में शाम के वक्त सब्जी बाजार गुलजार रहता है। लेकिन अचानक हुए बारिश के कारण सब्जी विक्रेता मायूस हो गए। ग्राहकी नही होने के कारण सब्जी को कम दाम में बेचने मजबूर हो गए। करेला, कटहल, भिंडी अभी 60 रुपए चल रहे है। वही गाजर, केला, गोभी, बरबट्टी, टमाटर 20 के आसपास बिक रहे है।

कई इलाकों में बिजली

गुल जरा सी बारिश और बिजली गुल….यह बात आम हो चुकी है। सरकंडा, ईदगाह चौक, मंगला, राजकिशोर नगर सहित कई इलाकों में बिजली शाम से ही गुल है। समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं आई है। शहर के विभिन्न शिकायत केंद्रों में कर्मचारी और अधिकारी फोन नही उठाते है। बिजली गुल होने से आमजन ज्यादा परेशान है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -