सतरंगी रे,,,गाना में धूम मचाने वाले सुनील तिवारी, राजिम के कलाकारों की प्रस्तुति के साथ बिलासा महोत्सव का समापन आज

- Advertisement -

केवट के राम, बिरहा गायन, कचरा बोदरा के साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे

संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126

बिलासपुर। बिलासा कला मंच द्वारा आयोजित बिलासा महोत्सव में आज 25 फरवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में रात्रि 7.00 बजे से अरूण साव उपमुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में धर्मजीत सिंह विधायक, तखतपुर की अध्यक्षता एवम् अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित बिलासा महोत्सव में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता सुनील तिवारी रायपुर एवम् साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य की प्रस्तुति, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार डा मन्नू यादव (बनारस) द्वारा कजरी,बिरहा गायन, लोक प्रयाग राजिम श्रीवास समाज के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत नृत्य के साथ श्री वसंत वीर उपाध्याय रायपुर द्वारा निर्देशित केवट के राम का लाइट एवम साउंड आधारित संगीतमय नाटिका का प्रदर्शन होगा, वही प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी हास्य फेम कचरा बोदरा की प्रस्तुति श्रीमती उर्वशी साहू दुर्ग एवम साथी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बिलासा कला सम्मान श्री सुनील तिवारी (रायपुर) को, बिलासा साहित्य सम्मान श्री गिरवर दास मानिकपुरी (दुर्ग) को, बिलासा सेवा सम्मान श्री दुजराम भेंड़पाल (सेंदरी) और छत्रपती शिवाजी राजे सेवा समिति बिलासपुर को दी जाएगी।वही श्री सतीश पांडेय की कृति मया का विमोचन होगा।
लोकरंग को जिंदा रखने वाले संस्थानों को मिले छूट: सोमनाथ यादव

बिलासा कला मंच के संस्थापक डा, सोमनाथ यादव ने एक चर्चा में बताया की हैं लगभग 34 सालों से लोककला, लोक संस्कृति को बचाने और एक मंच प्रदान करने प्रयास किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन के कठोर निर्णय के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम करना तो आसान है लेकिन शासन प्रशासन के नियमों के कारण भारी दुर्व्यवहार और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन को चाहिए इस तरह के किसी भी आयोजन में लचीलापन लाकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए।
देशभर में मिल रही ख्याति: महेश श्रीवास

बिलासा कला मंच के वर्तमान और लगातार 5 वर्षो से अध्यक्ष रहे महेश श्रीवास ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि ऐसे कलाकारों को सम्मान दे, जिन्होंने कला के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया हो। जिनको एक मंच में लाकर बिलासपुर वासियों में भी एक ऊर्जा का संचार हो सके। इस बार राजिम के श्रीवास समाज के कलाकारों के साथ साथ बनारस के यादव द्वारा बिरहा गायन की भी प्रस्तुति दी जायेगी। इनके अलावा कई और भी भव्य कार्यक्रम होंगे। जिसमे मुंबई के कलाकारों द्वारा और भव्य लाइटिंग के साथ केवट के राम का मंचन भी होगा।  उन्होंने शहर सहित पूरे प्रदेश भर के लोगों को ऐसे आयोजन में शामिल होने अपील की है।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -