संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
बिलासपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर में होटल मोटल में आयोजित किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर इस कांफ्रेंस में शामिल हुए। दो दिनों तक आयुष्मान भारत की सुविधा जरूरतमंदों को मिले, आधुनिक चिकित्सा तकनीक एवं चिकित्सा संबंधी अनेक विषयों पर विचार मंथन किया गया।
सुबह प्रथम सत्र में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता एवं अध्यक्षता डॉ, पूर्णेन्द्र सक्सेना ने किया। इस अवसर पर डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि आज के आयोजन के मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अटल श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में नई टेक्नोलॉजी और दवाइयां के अपडेट्स पर भी देशभर से आए चिकित्सक अपनी जानकारी साझा किये। इस अवसर पर डॉ विनोद तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, डॉक्टर अविजीत रायजादा एवं आई एम ए बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अखिलेश देवरस सहित आईएमए के डॉ विशेष रूप से उपस्थित थे।
डाक्टरों को राज्य की और ना ही स्वर्ग की कामना होनी चाहिए , सेवा की भावना होनी चाहिए
डॉ पूर्णेन्दु सक्सैना जी वरिष्ठ चिकित्सक रायपुर ने सेमिनार शिविर प्रथम सत्र में अपने मुख्य वक्ता के आसंदी से बताया कि मॉडर्न मेडिसिन को भारतीय वैल्यूज के साथ कैसे जोड़ा जाए सबसे पहली बात उन्होंने बताई कि हर चिकित्सा के जो है मन में यह भावना होना चाहिए कि जैसे हमारे संस्कृत में श्लोक है जिसमें अर्थ यह है कि ना ही मुझे राज्य की कामना है ना ही मुझे स्वर्ग चाहिए नहीं मेरा मुझे कोई पुनर्जन्म चाहिए मेरी कामना तो सिर्फ इतनी होना चाहिए। बस दुख में मैं तड़पते हुए प्राणियों की पीड़ा का नाश कर सकूं तो यह भावना आज के डॉक्टर में होना चाहिए वह पहले के जब पुराने समय में जो व्यक्ति हुआ करते थे।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
द्वितीय सत्र के अतिथि अमर अग्रवाल, धरम कौशिक,अटल श्रीवास्तव चिकित्सा सेवा एवं आईएमए के डॉक्टर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा चिकित्ससा सेवा के क्षेत्र की होने वाली समस्याएं हैं जो उन्हें हल करने का आश्वासन दिए।