देशभर के 400 डॉक्टर आएंगे बिलासपुर, 24 और 25 फरवरी को होगी आधुनिक चिकित्सा तकनीक पर कार्यशाला

- Advertisement -

बिलासपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 19वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है । इस दौरान पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे। दो दिनों तक आयुष्मान भारत की सुविधा जरूरतमंदों को मिले, आधुनिक चिकित्सा तकनीक एवं चिकित्सा संबंधी अनेक विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा।
अरुण साव होंगे शामिल

संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण अरुण साव होंगे. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव होंगे . दो दिनों तक चिकित्सा जगत के विद्वान चिकित्सक शहर में रहेंगे. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक से अधिक तक लोगों को कितनी सुविधा से मुहैया कराई जा सकती है . इस पर विचार मंथन किया जाएगा. साथ ही नई टेक्नोलॉजी और दवाइयां के अपडेट्स पर भी देशभर से आए चिकित्सक अपनी जानकारी साझा करेंगे. इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर अविजीत रायजादा एवं आई एम ए बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अखिलेश देवरस विशेष रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -