प्रतिभा को तराशने का काम कर रही है श्रीवास समाज : त्रिलोक

- Advertisement -

शिक्षा से समाज का हो सकता है विकास : चित्रकांत

श्रीवास समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान एवं सामाजिकजनों का सम्मान सम्मान समारोह

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह एवम सामाजिकजनों का सम्मान समारोह 20 फरवरी को दिन मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। राज्यगीत के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सबसे पहले 8वी, 10वी, 12वी के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। भोजन प्रसाद ले बाद स्नातक, स्नातकोत्तर , विभिन्न गतिधियों में योग्यताधारी प्रतिभायो का सम्मान किया गया। मुख्य अथिति त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि समाज में शिक्षा को लाने से विकास होगा।समाज शिक्षा के प्रति जागरूक होगा तभी विकास करेगा। केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष ने प्रभाशाली छात्रों को बधाई देते हुए समाज के लिए कोटा, मस्तूरी में सामाजिक भवन हेतु राशि विधायक से दिलाने बात कही। समाज द्वारा केश शिल्पी बोर्ड के माध्यम से निःशुल्क ब्यूटी पार्लर और छात्रावास की सुविधा का लाभ लेने अपील की। साथ ही प्रतिभावान सम्मान कार्यक्रम के लिए समाज को 5100 रुपए देने घोषणा किया। समाजसेवी ओमप्रकाश श्रीवास घुरू वाले ने भी 500 सहयोग राशि दिया। कोरबा इकाई के अध्यक्ष मोहन श्रीवास ने सामाजिक एकता के साथ साथ संभाग के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के लिए बधाई दिया। डॉ, शिवनाथ श्रीवास ने समाज के कोषाध्यक्ष को बहुजन समाज के उदित दिवाकर शालीकराम की पुस्तक भेंट किया। कार्यक्रम को अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, महिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास, महेश श्रीवास सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में समाज भवन में चौकीदार रही सुखमती यादव (डोकरी) के निधन हो जाने पर समाज को ओर से 5500 सहयोग राशि देकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
श्री सेन जी पंचांग विमोचित, कलेंडर में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित

श्रीवास समाज का बहुप्रतिष्ठित और बहुरंगी पंचांग श्री सेन जी पंचांग का विमोचन अतिथियों के हाथो विमोचित हुआ। पहली बार 6000 प्रति समाज के लोगो तक पंचांग वितरित किया गया है। पंचांग में मुंगेली, तखतपुर, बिलासपुर, रतनपुर, रायपुर, कवर्धा, भिलाई, दल्लीराजहरा, कोरबा, पामगढ़ सहित पूरे प्रदेश से सहयोग मिला और सभी जगह वितरण हुआ है।
सामूहिक विवाह और सेन पंचांग में सहयोग करने वाले सामाजिक जन हुए सम्मानित

गत वर्ष श्रीवास समाज द्वारा 14 जोड़ो का आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर समाज के लोगों ने आर्थिक सहयोग किया था तथा लगातार दो वर्षो से श्री सेन जी पंचांग में सहयोग करने वाले सामाजिक जनों को प्रमाण पत्र और गमछा देकर सम्मानित किया गया।
प्रकाश श्रीवास, शैक्षणिक प्रकोष्ठ, कोरबा इकाई और बेलसरी परिवार को स्पेशल सम्मान

सामूहिक विवाह में प्रकाश श्रीवास द्वारा 21 हजार, शैक्षणिक प्रकोष्ठ द्वारा 11 हजार, कोरबा इकाई द्वारा प्रत्येक वर्ष विवाहित जोड़ों के लिए उपहार देने की परंपरा, और बेलसरी परिवार द्वारा 10 हजार का सहयोग दिया गया था। इन सभी को श्रीवास समाज के पदाधिकारियों के द्वारा शाल, श्रीफल, मेमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास द्वारा श्री सेन जी छायाचित्र सप्रेम भेंट

संभागीय कोषाध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि त्रिलोक श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास पूर्व सैलून संघ अध्यक्ष, चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड, भिलाई समाज के अध्यक्ष संतोष श्रीवास पोंडी वाले, रिखीराम श्रीवास कोरबा और नरेंद्र श्रीवास युवा अध्यक्ष बन्नक वाले को श्री सेन पंचांग में विशेष सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास के नेतृत्व में केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, संरक्षक डी आर श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, गोरे गुरुजी, राजकुमार, राजेश, बालमुकुंद, नारायण, मुकेश, राजकुमार,नवीन, उपेंद्र, संतोष भिलाई, नरेंद्र, संतोष, आशीष, मोनू, रमेश, दिलहरण, प्रमोद, आभास, दीपक, सोनू, मनोहर, रोशन, लुकेश, प्रभात, रमेश, मुरारी, निखिल, विनय, भारत, रिखीराम, प्रमोद, बबलू, प्रदीप, सनी, ओम, मणि, अजय, रामकुमार, सोनू, मोनू, हरीश,राजू, प्रमोद, सतीश, मनीष, संजय, टीकाराम, नरेश, दीपक, अशोक, मोहन, श्याम, दिनेश, रमेश, रवि, ओम, सुरेश, मनोज, सहित तखतपुर, मुंगेली, कोटा, सीपत कोरबा, रायपुर, भिलाई एवम अन्य जगहों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -