बिलासपुर। रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति समिति द्वारा दिनांक 11 फरवरी, रविवार को यादव समाज के 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कुल 61 हजार रुपये की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह का वितरण किया गया। इसमें सामान्य वर्ग से सात छात्रों एवं गोल परिवार से आठ छात्र शामिल थे, जिन्हें क्रमशः हायर सेकेण्डरी के आठ छात्र/ छात्राओं को क्रमशः पांच-पांच हजार तथा हाई स्कूल के सात छात्रों को तीन-तीन हजार की नगद राशि, कुल 61 हजार रुपये प्रदान किये गये। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य रामनारायण यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित किया एवं शिक्षा में अधिक से अधिक संख्या में आगे आने को कहा। संयोजक डॉ. कालीचरण यादव ने 1978 में रावत नाच महोत्सव की स्थापना से अब तक की प्रगति एवं कार्य को बताया, वहीं छात्रवृत्ति समिति के अध्यक्ष डॉ. आर.जी. यादव ने वर्ष 1998 से लेकर अब तक 25 वर्षों में छात्रवृत्ति वितरण का इतिहास बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा नेता कृष्ण कुमार यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है। समाज के अधिक से अधिक छात्रों को अधिक अंक लाकर छात्रवृत्ति का लाभ उठाने हेतु आह्वान किया। धन्नू यादव, बुधराम यादव ने भी छात्रों को आशीर्वचन दिया।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संतोष यादव ने किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र एवं उनके अभिभावक तथा समाज के लोग उपस्थित थे।