Ipl की तर्ज पर होता है राजहरा प्रीमियर लीग क्रिकेट, विजेता को मिलेगा 1 लाख इनाम

- Advertisement -

भूपेंद्र श्रीवास, 9752044269

राजहरा। खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आयोजन मंगलवार को दल्लीराजहरा के कॉलेज ग्राउंड में शुरू हो चुका है, पहले दिन से ही खेल प्रेमियों का जमावड़ा लगने लगा है। शानदार माओसम में बसंत ऋतु का आनंद खेल प्रेमियों को भा रहा है। इस ट्रायल मैच में क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे जो भी प्रतिभागी अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे, उस खिलाड़ी का चयन टीम ऑनर करेंगे।

20फरवरी को होगा लाइव प्रसारण 

इस रात्रि कालीन टूर्नामेंट में 7 टीमें होगी ,ट्रायल से पास होने के बाद खिलाड़ियों का ऑक्शन 20 फरवरी दिन मंगलवार को लाइव प्रसारण होगा।।आई पी एल की तर्ज पर यह टूर्नामेंट क्षेत्र जिले के साथ साथ आस पास की जिलों में भी अपनी लोकप्रियता हासिल करते नजर आ रही है।

विजेता को मिलेगा 1 लाख

इस टूर्नामेट का पहला पुरुस्कार 100000 रु एक लाख रुपए एवम ट्राफी दितीय पुरुस्कार 61000 रु एवम ट्राफी दिया जा रहा है। रात्रि कालीन टूर्नामेंट 23 फरवरी से 6 मार्च के बीच राजहरा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।।खेलबो राजहरा फाउंडेशन के मेंबर संजय साहनी,गोल्डी जैन,भूपेंद्र श्रीवास,बादल तिवारी,सूरज दास,रविश जैन,यश चोपड़ा, मो इमरान ,मो शादाब आदि ने खेल प्रेमियों को खेल का लुत्फ उठाने अपील किया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -