जानें, 1000 रुपए महीना महतारी वंदन योजना का लेना है लाभ तो क्या-क्या करना होगा, कब से भरना है फार्म

- Advertisement -

अभी से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर करा लें लिंक, साथ में बनवा लें निवास प्रमाण पत्र

संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा इस योजना को लागू करने का ऐलान किया है। राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन गई है। 5फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए जायेंगे। मोबाइल धारक स्वयं ही http://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर आवेदन कर सकते है। अन्यथा आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत सचिव, महिला बाल विकास विभाग, वार्ड प्रभारी से भी निर्धारित फार्म भरकर जमा किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना हेतु आवश्यक डॉक्युमेंट्स एवं पात्रता
आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की फोटो, वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र, आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो, आवेदक महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक होने चाहिए। आवेदक का बैंक खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। विधवा महिलाओं के लिए पति का मृत्यु प्रमाणपत्र जरूरी है।

जानें, किसको किसको मिलेगी इस योजना से लाभ
इस इस योजना का लाभ राज्य के सभी महिलाओं को मिलेगी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश की सभी घरेलु विवाहित महिलाएं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का शुभारम्भ किया गया है।

1200 करोड़ रुपए स्वीकृत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के उत्थान हेतु एक नयी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा सरकार ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए पूरक बजट में 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2023-24 विस्तृत विवरण
योजना का नाम -छ.ग. महतारी वंदन योजना, केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा घोषणा की गई। मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय छग में लागू करेंगे। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं उनके स्तर को सुदृढ़ बनाना है। जिसके लिए सहायता राशि-प्रति माह 1000 रु. सालाना12000 रु. सीधे खाता में मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया -आॅनलाइन एवं आॅफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध कराई जाएगी।

नोट – विभाग द्वारा जारी आधिकारिक लिंक एवं विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। कृपया महतारी वंदन योजना के नाम पर धोखाधड़ी या पैसों के लेनदेन से बचें।  छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिला आवेदक को आॅनलाइन अथवा आॅफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड अथवा जमा करने होंगे। पात्र पाए जाने पर आपके बैंक खाता में प्रति माह 1000 रु. डायरेक्ट डाली जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -