कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों में चल कर समाज को एक नई दिशा में पहुंचाना पहला लक्ष्य : रिकेश सेन

- Advertisement -

समाज की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य, कर्म से लोगों की पहचान होती है, जाति से नहीं : सेन
मां महामाया दर्शन करने पहली बार बिलासपुर पहुंचे विधायक का श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग ने किया जबरदस्त स्वागत, अभिभूत हुए समाज के प्रथम विधायक
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। वैशाली नगर भिलाई के नवनिर्वाचित, दबंग, बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बिलासपुर प्रथम बिलासपुर आगमन पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान रतनपुर में माता दर्शन को पहुंचे विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मैं हमेशा और चुनाव से पहले में यहां मत्था टेकने आया था। आशीर्वाद के रूप में माता रानी ने अपना आशीर्वाद दिया है, मुझे ही नहीं दिया बल्कि पूरे सेन समाज को भी दिया है क्योंकि देश के पहले पूर्व मुख्यमंत्री जो हमारे समाज से हैं कर्पूरी ठाकुर जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी उनको भारत रत्न से नवाजा गया है। इससे सेन समाज में बड़ा ही उत्सव का माहौल है, मनोबल बढ़ा हुआ है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने‌ मुझे टिकट दिया और सेन समाज से मैं अकेला विधायक हूं जिससे नाई समाज में बड़ा उत्साह है। आज समाज के लोगों ने और बिलासपुर के युवाओं ने मेरा भव्य स्वागत किया। उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं से भी मुलाकात हुई, अन्य समाज के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया। अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली के लिए मातारानी से मैंने आशीर्वाद मांगा और ऐसे ही हमारा सेन समाज भी नए दिशा की ओर आगे बढे़ मजबूती के साथ आगे बढ़े इन्हीं मनोकामना के साथ आज मातारानी का दर्शन लाभ मिला है। 5 बार के पार्षद और हर बार अलग अलग वार्ड चुनाव जीतना भी मेरे लिए गर्व की बात है। एक लक्ष्य लेकर मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है। यही मेरे साथ भी हुआ है।

श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग ने किया ऐतिहासिक स्वागत


श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के सम्मानीय अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास जी नेतृत्व में पुराना हरिभूमि चौक के पास जबरदस्त स्वागत किया गया, जिसमें सभी वरिष्ठ जन युवा शक्ति, महिला प्रकोष्ठ,सैलून सघ के साथ साथ सभी सम्मानीय स्वजातीय जन उपस्थित शामिल हुए बिल्हा,चकरभाठा, तिफरा में भव्य स्वागत के बाद राकेश सेन काफिले के साथ राजेंद्र नगर चौक बिलासपुर पहुंचे जहां पर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा भव्य फूल माला और पटाखे फोड़ कर ऐतिहासिक भीड़ के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास के नेतृत्व में केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, संरक्षक डी आर श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, राजेश, बालमुकुंद, नारायण, राजू, मुकेश, बबला, राजकुमार,नवीन, उपेंद्र, नरेंद्र, आशीष, मोनू, रमेश, दिलहरण, मनोहर, रोशन, लुकेश, प्रभात, रमेश, मुरारी, निखिल, विनय, बबलू, प्रदीप, सनी, ओम, मणि, अजय, रामकुमार, सोनू, मोनू, हरीश,राजू, प्रमोद, सतीश, मनीष, संजय, टीकाराम, नरेश, दीपक, अशोक, मोहन, श्याम, दिनेश, रमेश, रवि, ओम, सुरेश, मनोज, सहित तखतपुर, मुंगेली, कोटा, सीपत एवम अन्य जगहों से सैकड़ों की संख्या में समाजिकजनों ने स्वागत किया। कोनी में रत्नाकर श्रीवास, रवि, लाला, दीपक, मनोज, रतनपुर में बाबा दिनेश श्रीवास, राजेश, राजू, संतोष, दिलीप सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला देकर सम्मानित किया। कोरबा इकाई से अध्यक्ष मोहन श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, रमेश श्रीवास, रिखिराम, प्रमोद सहित कई लोग शामिल हुए। मुंगेली इकाई से राजीव, रमेश, मोहन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सिरगिट्टी बन्नाक इकाई से नरोत्तम, नवीन, नरेंद्र, संजय, रवि, सोनू, मोनू, दिनेश, आनंद, घनश्याम, बाबा, राजू, संतोष, भोला, सहित सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने भी आरती उतारकर स्वागत किया। रायपुर भिलाई से उपेंद्र श्रीवास, लक्ष्मीनारायण, बहुर सेन, नरेश श्रीवास, प्रभात कौशिक, दिलीप, संतोष, रंजीत उमरे, चंदू, रत्ना, आशीष, मदन, केवल, सरोज, संतोष, के साथ साथ वैशालीनगर विधायक प्रतिनिधि और प्रतिनिधिमंडल के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
बिलासपुर से बने विधायक प्रतिनिधि

बिलासपुर से उपेंद्र श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास नवीन श्रीवास, केवल श्रीवास, आनंद श्रीवास, को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

पत्रकार संतोष श्रीवास ने किया विधायक से सौजन्य भेंट 

श्री न्यूज 36 गढ़ के संपादक, पत्रकार और श्रीवास समाज के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास ने विधायक रिकेश सेन को रेस्ट हाउस रतनपुर में कलम देकर समाज में जितने भी पत्रकार है, उनके लिए कार्ययोजना बनाने निवेदन किया, जिस पर विधायक महोदय ने मिलकर कार्य योजना बनाने की बात कहीं।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -