वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन कल आएंगे बिलासपुर, मां महामाया मंदिर रतनपुर में टेकेंगे मत्था,,,बिल्हा से लेकर रतनपुर तक जगह जगह होगा स्वागत
नेहरू चौक बिलासपुर में करेंगे कार्यकर्तायों को संबोधित
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। वैशाली नगर भिलाई के नवनिर्वाचित, दबंग, श्रीवास/सेन समाज के प्रथम और बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बिलासपुर में प्रथम आगमन पर 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे नेहरू चौक में कार्यकर्ता सम्मेलन और श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के द्वारा स्वागत समारोह आयोजन किया गया है। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास के अलावा पूरे संभाग से पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जहां पर पूरे संभाग की ओर से रिकेश से जी का अभिनंदन किया जायेगा। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद वे मां महामाया दर्शन के लिए रतनपुर जाएंगे। जहां पर सभा को भी संबोधित करेंगे। वे सुबह 8 बजे भिलाई से निकलकर 10 बजे बिल्हा पहुचेंगे जहां सर्व सेन/श्रीवास द्वारा स्वागत कर रैली के रूप में रतनपुर तक दर्शन करने जायेंगे। बिल्हा के बाद चकरभाठा बोदरी, तिफरा में मां काली मंदिर दर्शन, तिफरा, जरहाभाठा में स्वागत पश्चात नेहरू चौक बिलासपुर में दोपहर श्रीवास समाज बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, पदाधिकारियों तथा समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा भव्य स्वागत, कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ साथ मंचीय कार्यक्रम होगा। जहां पर सेन समाज के प्रथम विधायक द्वारा समाज महिलाओं को ब्यूटीपार्लर, बेरोजगार युवाओं को रोजगार और समाज के लोगों के लिए विकास पर दिशा निर्देश देंगे।
जगह होगा स्वागत,,,
सेन/ श्रीवास समाज के प्रथम विधायक के आगमन पर जगह जगह स्वागत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। नेहरू चौक के बाद महामाया चौक सरकंडा, यादव पेट्रोल पंप, लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, रानीगाव, पेंडारवा में भी स्वागत किया जायेगा। वहीं रतनपुर इकाई द्वारा भी भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। मां महामाया मंदिर रतनपुर में दर्शन उपरांत मंचीय कार्यक्रम होगा। जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद सिरगिट्टी में श्रीवास भवन में कार्यक्रम का समापन होगा।