ले सेल्फी ले सेल्फी ले,,,लापरवाहीपूर्वक सेल्फी के चक्कर में गई 16 लोगों की जान,,, हो जाएं सावधान!
गुजरात। (सूत्र) । वडोदरा के हरनी झील में बोटिंग के दौरान सेल्फी लेते समय नाव पलट जाने से 14 स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो शिक्षक भी शामिल हैं। नाव की क्षमता 16 लोगों की थी जबकि लापरवाही पूर्वक 28 लोग सवार थे। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वड़ोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के चार शिक्षक और 24 बच्चे पिकनिक मनाने हरनी झील गए थे। इस दौरान वे बगैर लाइफ जैकेट पहने बोटिंग करने नाव में सवार हो गए, और सेल्फी लेते समय यह हादसा हो गया। बचाव दल तैराकों के द्वारा रेस्क्यू कर 12 लोगों को बचा लिया गया मगर शेष बच्चों और शिक्षकों की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव के साथ लिपट चीत्कार कर उठे। जो बड़े होकर बुढ़ापा का सहारा बनते, उन लाडले बच्चों को नियति ने उनसे छीन लिया था। वहां मौजूद हर शख्स की आंखे नम हो गईं। माता पिता सहित परिवार के सदस्यों में दुखों का पहाड टट पड़ा। राज्य शासन द्वारा उचित मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई है।