विविध आयोजन से चर्चा में रहता है श्रीवास परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। मोपका स्थित मोहन श्रीवास के यहां श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा महोत्सव के 6वे दिन पवन पाठक जी महाराज ने कथा में बताया की सबसे सफल व्यक्ति वही होता है मिलनसार होता है। भगवान की भक्ति से सब कुछ मिलता है।
11जनवरी को अनोखे अंदाज में छत्तीसगढ़ी में भागवत कहने के लिए जाने वाले कामतानाथ जी महराज को सुनने और देखने भारी भीड़ रही। देर रात तक उनको सुनने लोग जगते रहे। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा महोत्सव 14 जनवरी को महाभंडारा के साथ संपन्न हुआ।
सामाजिक पदाधिकारी हुए शामिल
11जनवरी को श्रीवास समाज के संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई नविन श्रीवास, साखन दरवे, दिनेश श्रीवास, बाली श्रीवास, रोशन श्रीवास, शुभम श्रीवास , सतीश श्रीवास, निखिल श्रीवास, यशवंत यादव, आकाश श्रीवास, वही 12 जनवरी को संभागीय कोषाध्यक्ष और पत्रकार संतोष कुमार श्रीवास, श्रीमती बृहस्पति श्रीवास, कांग्रेस नेता साखन दर्वे, पार्षद नंदनी दर्वे, उमाशंकर श्रीवास, लव्य श्रीवास बबलू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर संतोष श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास सहित शामिल हुए पदाधिकारियों का मोहन श्रीवास की ओर से सम्मानित किया गया।
समाज सेवा का पर्याय बन चुके है मोहन
लगातार यह तीसरा वर्ष है जब मोहन श्रीवास मोपका में श्रीमद भगवद्गीता का आयोजन कर रहे है। इसके अलावा नीलकमल वैष्णव, संजय मानिकपुरी सहित बड़े बड़े कलाकारों का मोपका में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी पहचान बना चुके हैं।
निः शुल्क एंबुलेंस की देते है सुविधा
मोहन श्रीवास अपनी माता की स्मृति में निः शुल्क एंबुलेंस की सुविधा देते है। जजकी से लेकर एक्सीडेंट में बिना कोई खर्च लिए कई वर्षो से एंबुलेंस की सुविधा दे रहे है।
रक्तदान और महाभंडारा की रही चर्चा
महाभंडारा में सभी समाज के लोग शामिल होकर एकता और सद्भाव का परिचय देते हुए शामिल होते है जिसकी चर्चा रहती है।