श्रीवास समाज युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास का सिरगिट्टी में मना जन्मदिन, संभागीय पदाधिकारी हुए शामिल
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के निर्वाचित पदाधिकारियों सहित सिरगिटी इकाई के पधाधिकारी एवम समाजसेवियों ने संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं सिरगिट्टी इकाई कोषाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास का जन्मदिन संभाग एवं इकाई स्तर पर भव्य रूप से बनाया गया। अपने जन्मदिन की अवसर पर उन्होंने संभागीय पदाधिकारी एवं इकाई पदाधिकारी एवं सदस्यों का माला एवं भगवा गमछे से सम्मान किया। नरेंद्र ने अभी हाल ही में तीर्थ यात्रा से लौटे सामाजिक जनों का जन्मदिन पर अपनी ओर से सम्मान किया। संभाग एवं इकाई के सभी सम्मानित जनों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास ने किया।