क्या आप सरकारी योजना के तहत लेना चाहेंगे 15 हजार रुपए महीने का पेंशन,,यदि हां तो आपके लिए है यह खबर है जरूरी

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास मो 9098156126
रायपुर। एलआईसी ने नया प्लान लांच किया है जिसका नाम है जीवन उत्सव। इस प्लान का स्लोगन है हर हर उत्सव, घर घर उत्सव। याने अब कोई भी आम आदमी पेंशन लेकर अपने बुढ़ापे को सहारा दे सकता है। लगभग सभी घरों में कमाने वाले युवाओं के सामने दो चुनौतियां रहती है पहला बच्चे का भविष्य और बूढ़े मां बाप को सहारा देना। यदि दोनो में से एक चीज को चुनना पड़े तो ज्यादातर लोग अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना चाहेगा। बूढ़े का सहारा कम ही लोग बनना चाहेंगे। इस तरह की परिस्थिति लगभग सभी घरों में आती है। बुढ़ापे का पीड़ा से बचाने एलआईसी ने जीवन उत्सव प्लान लांच किया है। जो हर महीने आपको पेंशन देता है, वह भी गारंटीड। बाजार के उतार चढ़ाव से दूर एक फिक्स अमाउंट जिंदगीभर देता रहेगा साथ में जमा राशि का ब्याज सहित अलग वापसी होगा।

कैसे प्राप्त करे 15 हजार महीना

ऑप्शन 1: आप दो साल मात्र 10/10 लाख जमा करते है तो 11वे साल से जीवन भर 15 हजार रुपए मासिक पेंशन ले सकते है। साथ में जमा राशि ब्याज सहित अलग मिलेगा। जमीन के इन्वेस्ट करने वाले भी ध्यान दे,,कोई 20 लाख में कोई मकान लेते है, तो उसको बमुश्किल 3 हजार मासिक किराया मिलेगा। घर डेमेज भी होगा। हर साल मेंटेनेंस में भी खर्च करना पड़ेगा। पर जीवन उत्सव में आपको 2 साल में 20 लाख देना है और जीवन भर 15 हजार पेंशन लेना है। बच्चों के लिए ले सकते है।
ऑप्शन 2: आप पांच साल मात्र 4,00,000 लाख जमा करते है तो 11वे साल से जीवन भर 15 हजार रुपए मासिक पेंशन ले सकते है। साथ में जमा राशि ब्याज सहित लगभग 14 लाख अलग मिलेगा। बच्चों के लिए ले सकते है।
ऑप्शन 3: आप दस साल मात्र 2,00,000 लाख जमा करते है तो 13वे साल से जीवन भर 15 हजार रुपए मासिक पेंशन ले सकते है। साथ में जमा राशि ब्याज सहित लगभग 14 लाख अलग मिलेगा। बच्चों के लिए ले सकते है।
ऑप्शन 4: आप 15 साल मात्र 1,20,000 लाख जमा करते है तो 18वे साल से जीवन भर 15 हजार रुपए मासिक पेंशन ले सकते है। साथ में जमा राशि ब्याज सहित लगभग 14 लाख अलग मिलेगा। बच्चों के लिए ले सकते है।
नोट _आप किस्त को मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना जमा कर सकते है। साथ ही नगद, फोन पे या डायरेक्ट अकाउंट से जमा भी कर सकते है। यदि आप कम पेंशन लेना चाहते है तो कम पैसा जमा करना होगा उसी प्रकार ज्यादा पेंशन लेना है तो ज्यादा पैसा देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए पेंशन प्लान एक्सपर्ट चंद्रकांत देवांगन से मो  8319036373 पर निः शुल्क जानकारी ले सकते है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -