बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, महिलाओं को मिलेगी ब्यूटी पार्लर का सर्टिफिकेट, युवक युवती परिचय सम्मेलन और श्री सेन जी पंचांग का होगा विमोचन
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। सेन समाज को पहली बार छत्तीसगढ़ में अपना विधायक मिला है। वैशालीनगर भिलाई से 40 हजार से अधिक मतों से जबरदस्त चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक और अपने कार्यकलापों से चर्चा में रहने वाले राकेश सेन का अभिनंदन समारोह पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर में 16 जनवरी मंगलवार को किया जायेगा। जिसमे पूरे प्रांत से लोग शामिल होंगे। बेरोजगार युवाओं को बायोडाटा लेकर आने अपील की गई है ताकि 10 से 15 हजार तक की नौकरी की व्यवस्था की जा सकेगी।
श्री सेन जी पंचांग का रायपुर में होगा विमोचन, बिलासपुर संभाग से शामिल समाज के लोग
बिलासपुर संभाग से सभी पदाधिकारियों के अलावा कई इकाई, विभिन्न संघ के लोग प्रथम विधायक का सम्मान करने रायपुर जायेंगे। साथ ही प्रदेश स्तरीय बहुरंगी श्री सेन जी पंचांग का विमोचन भी विधायक रिकेश सेन का हाथों किया जायेगा। पंचांग को बिलासपुर संभाग के साथ साथ पूरे प्रदेश तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर हेतु रजिस्ट्रेशन
समाज के महिलाएं जो ब्यूटी पार्लर करना चाहती है और जो पार्लर सीख चुकी है उनका रजिस्ट्रेशन कर उनको प्रशिक्षित किया जायेगा साथ ही उनको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
युवक युवती परिचय सम्मेलन
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। एक मंच मिलने से योग्य वर वधु तलाशने में मदद मिलेगी।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका
श्री न्यूज 36गढ़ के संपादक संतोष कुमार श्रीवास से बातचीत में विधायक रिकेश सेन ने बताया की समाज में कई लोग बेरोजगार घूम रहे है, उनसे बायोडाटा लिया जायेगा और उन लोगो के लिए रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। समाज के लिए इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है। निश्चित ही समाज के लोगों को एक दिशा और दशा मिलेगी। उन्होंने कहा की बिलासपुर सहित अन्य संभाग में भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा जिससे समाज के लोगो को मदद मिलती रहेगी।
समाचार को पढ़े, लाइक करें और अन्य सोशल मीडिया पर फारवर्ड जरूर करे,,,