बिलासपुर। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग ने बिलासपुर के नवनिर्वाचित विधायक धर्मजीत सिंह से उनके निवास पर भेट मुलाक़ात कर शानदार जीत की बधाई दी। श्रीवास समाज ने फूल माला के साथ स्वागत कर बधाई दिया गया। इस अवसर पर संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास, संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, संभागीय सह सचिव सुमित श्रीवास, संभागीय सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, संभागीय युवा अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, संरक्षक मनोहर श्रीवास, संभागीय युवा उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, रवि मेहर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत सकरी, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।
बेलसरी से हटा चखना दुकान, वार्डवासियों हर्ष व्याप्त
इस अवसर पर विधायक ने कहा की शराब दुकान होने के कारण बेलसरी का माहौल खराब हो रहा था। अभी तत्काल में चखना दुकान को हटाया गया है। चखना दुकान हटने से बेलसरी में हर्ष व्याप्त है।