विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने, 13 को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आदिवासी नेता विष्णुदेव साय होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और कवर्धा से नवनिर्वाचित विधायक विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते है। बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ में सभी समुदाय को साधने केंद्रीय टीम ने यह फैसला लिया है। विष्णुदेव साय आदिवासी समुदाय से आते है तो अरूण साव ओबीसी और सवर्ण समाज से विजय शर्मा को बनाने से सभी समुदायों को साधने का प्रयास किया गया है। अनुसूचित जाति से भी बड़े मंत्री बनाए जा सकते है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष बन सकते है।
सरकार बनते ही बोनस और आवास देंगे : साय
सीएम चुने जाने के बाद साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दो साल का बकाया धान का बोनस 25 दिसंबर को देंगे। भाजपा अपना हर वादा और मोदी की गारंटी को पूरी करेगी। वहीं 18 लाख गरीबों को आवास दिया जाएगा।
अब तक के मुख्यमंत्री
अजीत प्रमोद कुमार जोगी 01 नवंबर 2000 से 05 दिसंबर 2003 तक, डा. रमन सिंह 07 दिसंबर 2003 से 11 दिसंबर 2008 तक, डा. रमन सिंह 12 दिसंबर 2008 से 11 दिसंबर 2013 तक, डा. रमन सिंह 12 दिसंबर 2013 से 17 दिसंबर 2018 तक, भूपेश बघेल 17 दिसंबर 2018 से 12 दिसंबर 2023 तक, विष्णुदेव साय 13 दिसंबर से
अन्य महत्वपूर्ण खबरें
रायपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दो किलो सोना –राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई की टीम ने इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर आए एक युवक से दो किलो सोना जबत किया है। इसकी कीमत सवा करोड़ रूपये से जयादा आंकी गई है।
एक माह पूर्व भी पकड़ा था सोना – बीते 10 नवंबर को भी लखनऊ फ्लाइट से आए दो युवकों के कब्जे से लिक्विड के रूप में 965 ग्राम सोना जब्त किया गया था उसकी कीमत 48 लाख रुपए आंकी गई थी।
क्रिकेट :बारिश से भारत-द.अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच नहीं हो सका वहीं भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंउ को तीसरे टी-20 में हराकर सीरिज 2-1 से हार गई। वहीं अंडर-19 एशिया कप में पाक ने भारत को हराया
कांग्रेस सांसद के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनी आज हो सकती है पूरी
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती आज छठवें दिन पूरी होने की उम्मीद है। साहू की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पांचवें दिन रविवार को भी छापेमारी करती रही। बरामद रकम 500 करोड़ से अधिक हो सकती है। 176 में से 140 बेगों के नोट की गिनती हो चुकी है। जबकि शेष 36 बैगों की गिनती चल रही है। तीन बैंकों के 50 अधिकारी नोट गिनने के काम में लगे हुए है। छापेमारी में पहले दिन ही 200 करोड़ मिले थे।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज – सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में पांच जजों की संविधान पइभ् इस मामले में अपना अहम फैसला सुनाएगी।
सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ें तो मिलेगी नोटिस – बिलासपुर। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को आगे के चौक पर पकड़ा जा रहा है साथ ही कार्रवाई भी होने लगी है। टैÑफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब पूरी तरह से सावधान हो जाए, क्योंकि ई-चालान की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब सोमवार से आइटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत टैÑफिक नियम तोड़ने वाले कैमरे में ट्रेस होंगे और सीधे इनके मोबाइल पर ई-चालान पहुंच जाएगा।
ट्रैफिक के इस नियम को करे फॉलो – स्टाप लाइन क्रास करना, टैÑफिक सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ना, तेज रफ्तार से वाहन चालन करना, लेफ्ट साइड फ्री को जाम करना, सड़क पर गलत तरीके से गाड़ियों को पार्किंग करना आदि शामिल है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -