कांग्रेस में सिर फुटव्वल, शैलजा के बाद चंदन यादव पर लगे पैसे लेने का आरोप

- Advertisement -
संतोष कुमार श्रीवास मो. 9098156126
बिलासपुर, रायपुर। हार के बाद प्रदेश में कांग्रेसियों में चल रहे समीक्षा बैठक अब एक दूसरे पर चुनावी हार का ठीकरा फोड़ने का माध्यम बन गया है। बृहस्पत सिंह ने प्रदेश प्रभारी शैलजा के ऊपर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया जिसके बाद चरण दास महंत के निंदा के बाद पार्टी की ओर से नोटिस दिया गया है। मामला में नया मोड़ फिर आ गया जब मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक डा. विनय जायसवाल ने रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि चंदन यादव ने मुझसे टिकट के एवज में सात लाख रुपए लिए। उन्होनें टीएस बाबा पर टिकट काटने और अपने करीबियों को टिकट देने की बात कही। कांग्रेस से टिकट करने से नाराज पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहिट केरकेट्टा ने भी आरोप लगाया कि आदिवासी विधायकों को हराने का पार्टी के ही कुछ नेताओं ने षड्यंत्र रचा।
कांग्रेस में 13 सवर्ण पराजित, बीजेपी के 18 में 16 जीते
कांग्रेस रविंद्र चौबे साजा, अमितेश शुक्ला राजिम, महंत रामसुदंर दास रायपुर शहर दक्षिण, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम, अरूण वोरा दुर्ग शहर, पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण, शैलेश पांडे बिलासपुर और शैलेश नितिन त्रिवेदी बलौदाबाजार पराजित हुए है। भाजपा से शिवरतन शर्मा भाटापारा और प्रेमप्रकाश पांडे भिलाई नगर ही हारे बाकी सभी सवर्ण विजयी हुए।
32 ओबीसी विधायक की हुई जीत
विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों से 32 ओबीसी उम्मीदवार विधायक चुने गए है। इनमें सबसे जयादा 12 साहू समाज, 5 यादव, 5 कुर्मी, निषाद, सेन, कलार, कोष्टा समाज से भी एक-एक प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
ये बन सकते है मंत्री
रायपुर संभाग से बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर, दुर्ग संभाग से विजय शर्मा, दयालदास बघेल, बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, पुन्नू लाल मोहले और धर्मजीत सिंह, सरगुजा संभाग रामविचार नेताम, गोमती साय, बस्तर संभाग से केदार कश्यप, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मंत्री बनाए जा सकते है।
निगम, मंडल, बोर्ड व प्राधिकरण में बदले जाएंगे पदाधिकारी
नई सरकार के गठन के बाद विभिन्न मंडलों व बोर्ड में काबिज कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफे का दौर चलेगा।  त्यागपत्र नहीं देने वाले नेताओं को सरकारी ओर से छुट्टी भी तय की जाएगी। भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजरें इस पर लगी हुई है। छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के डायरेक्टर पद से अमर बजाज ने इस्तीफा दे दिया है।

बिलासपुर की अन्य खबरें

देर रात तक खुल रहे बार के ऊपर पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं
होटल, ढाबे के साथ तालाब या निस्तारी जमीन पर शराब पीने वालों पर हो रही कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है। सत्ता परिवर्तन के बाद एक्शन में दिख रही है पुलिस। बिलासपुर एवं आसपास के गांवों में अवैध चखना दुकान के साथ सार्वजनिक जगहों पर 127 लोगों को शराब पीते पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। लेकिन शहर के मध्य कई बार संचालित है जहां देर रात तक मजमा लगा रहता है, लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
झाड़-फूंक के चक्कर में दंपती हुए ठगी का शिकार
सीपत क्षेत्र के ग्राम कुकदा निवासी मनीषा कानगो ने रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली में रहने वाले जनक राम सौरा को झाड़ फूंक के लिए घर बुलाया। रात में सौरा दंपत्ती आए और कानगो परिवार को एक पेटी में 50 हजार और गहना रखने कहा और झाड़ फूंक शुरू की। देर रात में कानगो दंपती अपने कमरे में जाकर सो गए सुबह जगे तब झाड़ फूंक करने वाले जनकराम सौरा और उसकी पत्नी नगद राशि और जेवर लेकर फरार हो चुके थे। सुबह पुलिस को इसकी जानकारी मनीषा कानगो के पिता अनिल कानगो ने दी।
साली के सामने साढू की हत्या
सकरी क्षेत्र के बजरंगपारा में युवक राजा डोम ने बहन के साथ अवैध संबंध की आशंका पर अपने ही साढ़ू कुंदन डोम के सीने में चाकू घोप दिया। इससे घायल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित अपने कमरे में जाकर छिप गया था। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -